Header Ads

Buxar Top News: ताला ताला तोड़कर मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी !

मामले की जानकारी तब हुई जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने दुकान का ताला टूटा देखा.

- सिमरी थाना क्षेत्र का मामला पुलिस जुटी जांच में.
- रात के अंधेरे में पचास हजार नगदी समेत कई सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंधेरी जिले के विभिन्न इलाकों में  चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामले में रात का फायदा उठाकर सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव में लक्ष्मी शंकर ठाकुर के दुकान का ताला तोड़कर चारों ने पचास हजार नगदी और लाखों रुपये के मोबाइल समेत कई सामानों की चोरी कर ली. मामले की जानकारी तब हुई जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने दुकान का ताला टूटा देखा. यह देखकर उसके होश उड़ गये. दुकान के अंदर गया तो दुकान पूरी तरह से खाली दिखी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सिमरी थाना को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. दुकानदार लक्ष्मी शंकर ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम दुकान को बंद कर घर चला गया. जब सुबह दुकान आया तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद दुकान खोला तो देखा कि दुकान का सारा सामान गायब है. जिसमें 72 मोबाइल और कई सामान नही है. काउंटर में रखे पंचास हजार रुपये नगदी भी गायब है. इसके बाद इसकी सूचना सिमरी थाना की पुलिस को दिया. सिमरी 


इस बाबत थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पीडित के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दूसरी तरफ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. हालांकि, अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. 













No comments