Buxar Top News: भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान ने किया प्रयास, हर घर लहराए तिरंगा ..
संस्थान हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करती है जिसमें लोगों को तिरंगा देकर उसके महत्व को समझाया जाता है.
- विभिन्न मोहल्लों एवं आने जाने वाले यात्रियों को दिया गया राष्ट्रध्वज.
- समझाया गया राष्ट्रीय ध्वज का महत्व.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 69 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के द्वारा एक विशेष कार्यक्रम "हर घर लहरे तिरंगा" का आयोजन किया गया.
इस विषय में भागीरथी सेवा संस्थान के संयोजक राजीव कुमार ने बताया कि भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करती है जिसमें लोगों को तिरंगा देकर उसके महत्व को समझाया जाता है. साथियों ने राष्ट्रध्वज के सम्मान करने की भी बात बताई जाती है. इस कार्यक्रम में युवाओं ने आने जाने वाले हर व्यक्ति को तिरंगा भेंट किया. वहीं आदर्श नगर, मुसाफिर गंज, गजाधर गंज इलाकों में भी हर घर जाकर सभी को अपना राष्ट्रध्वज तिरंगा भेंट किया. कार्यक्रम के दौरान संस्था के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे.
Post a Comment