Buxar Top News: 69 वें गणतंत्र दिवस पर सैनिकों की वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित ..
उन्होंने अपने संबोधन में सैनिकों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की.
- पूर्व सैनिक संघ के बैनर तले आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- प्रशासनिक अधिकारियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों समेत पूर्व सैनिक रहे मौजूद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देश का 69 वां गणतंत्र दिवस समारोह बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ बक्सर के अहिरौली स्थित कार्यालय पर धूम धाम से मनाया गया. सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया.
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में सैनिकों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एसडीएम गौतम कुमार के अलावे सैनिक कल्याण पदाधिकारी अनुपम सिंह,डा. आशुतोष कुमार सिंह, डा. वी.के. सिंह, डा. दिलशाद आलम, साबित रोहतस्वी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा, उपचेयर मैन बबन सिंह के अलावे शहर के अनेक वरिष्ठ व्यक्तित्व अतिथि के तौर पर आए हुए थे. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण 30 एन सी सी बटालियन के कैडिटों द्वारा दिया गया रंगारंग प्रोग्राम था. जिससे पूरा माहौल देश भक्तिमय हो गया था. मंच का संचालन सूबेदार मेजर राम राज सिंह ने किया. अंत में सैनिकों के विरांगनाओं को शाल देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
Post a Comment