Buxar Top News: भागवत कथा के श्रवण से मिट जाते हैं पूर्व जन्म के पाप - आचार्य डॉ. भारत भूषण जी महाराज ।
सभी ने तन्मयता से भागवत कथा का रसपान हुए प्रभु भक्ति के आनंद की अनुभूति की.
- पांडेय पट्टी ठाकुरबाड़ी में चल रहा भागवत कथा ज्ञान यज्ञ.
- दूर दराज से कथा श्रवण को आ रहे हैं लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पांडेय पट्टी गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आचार्य डॉ. भारत भूषण जी महाराज ने कहा कि धर्म से ही सुख और शांति की प्राप्ति होती है. भागवत कथा के श्रवण से पूर्व जन्म के पाप भी मिट जाते हैं. भागवत महात्म की कथा के दौरान सदाचारी व धर्मनिष्ठ गोकर्ण और द्रोणाचार्य धार्मिक धुंधकारी के बारे में उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया उन्होंने बताया कि गोकर्ण जी ने धर्म के सहारे पूरे गांव को गोलोक धाम पहुंचाया. इस दौरान पंडित गोविंद शास्त्री, पंडित कमलेश्वर उपाध्याय, पंडित संजय शास्त्री, मुन्ना, पंडित ज्योति प्रकाश पांडेय, राजेंद्र प्रसाद शुक्ल समेत व्यवस्थापक समिति के लोगों के साथ साथ दूर दराज से आए श्रद्धालु उपस्थित थे. सभी ने तन्मयता से भागवत कथा का रसपान हुए प्रभु भक्ति के आनंद की अनुभूति की. प्रबंध समिति के लोगों ने बताया कि हर वर्ष आचार्य डॉ. भारत भूषण जी महाराज द्वारा भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन पांडे पट्टी में किया जाता है. जिसमें आदरणीय आचार्य डॉ. भारत भूषण जी भागवत कथा के महात्म से लोगों को अवगत कराते हैं.
Post a Comment