Header Ads

Buxar Top News: अपनी नाकामी को छिपाने के लिए किया एफआईआर प्रशासन ले वापस अन्यथा होगा आंदोलन- खरवार कल्याण समिति ।

आम जनता का मौलिक अधिकार है कि यदि उसके हक़ से वंचित किया जाता है तो अपने माँग के लिए विभिन्न तरीको से विरोध कर सकती है.

- कहा, मौलिक अधिकारों से वंचित करना नहीं है उचित.
- प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही अपनी बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रामनारायण खरवार कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार खरवार और जिला सचिव सोनू खरवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रशासन अपने नाकामी को छिपाने के लिए खरवार समाज के नेताओं पर काला झंडा दिखाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है जिसकी रामनारायण खरवार कल्याण समिति घोर निंदा करती है एवं यदि प्रशासन एफआईआर को वापस नही लेती है तो वृहत रूप से जिला में आंदोलन किया जायेगा क्योंकि आम जनता का मौलिक अधिकार है कि यदि उसके हक़ से वंचित किया जाता है तो अपने माँग के लिए विभिन्न तरीको से विरोध कर सकता है.











No comments