Header Ads

Buxar Top News: ज्ञान पुष्प फाउंडेशन ने खिलाए ज्ञान के पुष्प, आयोजित की सत्र 2017-18 की सातवीं परीक्षा.

संयोजक गुड्डू सिंह ने बताया कि ज्ञान पुष्प फाउंडेशन के द्वारा हर माह परीक्षा आयोजन कराने से बच्चों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है.

- वर्ग छह से नौ तक के बच्चों एवं बच्चियों की हुई छात्रवृति परीक्षा.
- सत्र  2017-18 की सातवीं परीक्षा का हुआ आयोजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौगाईं प्रखंड के चौगाईं गाँव मे रविवार को ज्ञान पुष्प फाउंडेशन के बैनर तले वर्ग 6 से 9 तक के बच्चों एवं बच्चियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. ये परीक्षा सत्र  2017-18 की सातवीं परीक्षा थी. जिसमें 500 बच्चे एवम बच्चियों ने भाग लिया. परीक्षा शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई. 

ज्ञान पुष्प फाउंडेशन के संयोजक गुड्डू सिंह ने बताया कि ज्ञान पुष्प फाउंडेशन के द्वारा हर माह परीक्षा आयोजन कराने से बच्चों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. नेनुआ से आई सोनम कुमारी ने बताया कि यह परीक्षा हमें किताब पढ़ने के लिए प्रेरित करती है. आथर से आई विजय लक्ष्मी ने कहा कि जो प्रयास इस फाउंडेशन  द्वारा हो रहा है ओ आने वाले समय में देखने को मिलेगा. बगेन से आए सोनू ने बताया कि इस तरह की निःशुल्क परीक्षा का आयोजन हर माह यही होता है, जो कि काफी सराहनीय है.














No comments