Buxar Top News: गुनाहगार कौन? चाचाओं ने किया भतीजे के अपहरण का प्रयास, मामला पहुंचा थाने तो खुले कई राज!
मामला जब औद्योगिक थाना में पहुंचा तो पुलिस भी एक बार सोच में पड़ गई कि आखिर गुनाह क्या है और वह किसने किया है !
- खानदान के चिराग को घर ले जाने की थी कोशिश.
- पुलिस की हिरासत में है अपहरणकर्ता चाचा, रोटी सब्जी के मामले को सुलझाने की हो रही है कोशिश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना के इकौना से एक 4 वर्षीय बच्चे के अपहरण का प्रयास उसके तीन चाचाओं के द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है.
इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के के एकौना निवासी चांदमुनी की शादी छोटकी सारिमपुर निवासी मुन्ना यादव के साथ हुई थी 4 वर्ष पूर्व पति की मौत होने के बाद से चांदमुनी मायके में ही रह रही थी. इस दौरान उसका अपने पति मुन्ना यादव से हुआ एक बच्चा सुबोध उसी के साथ रह रहा था जो अब 4 वर्ष का है. इसी बीच कुछ महीनों पहले मायकेवालों ने चांदमुनी की दूसरी शादी करा दी. तथा वह अपने पति के साथ पंजाब चली गई. अब अपने खानदान के चिराग सुबोध को अपने घर ले जाने का प्रयास उसके चाचा कर रहे थे जो सफल नही हो रहा था. आखिर में आज बच्चे को उसके चाचा राजेश, दिनेश और मैनेजर यादव जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर भाग निकले. ग्रामीणों ने भी इसका विरोध किया. पुलिस को मिली सूचना के बाद बच्चा सरिमपुर से बरामद कर लिया गया और तीनों चाचा हिरासत में ले लिए गए.
हालांकि मामला जब औद्योगिक थाना में पहुंचा तो पुलिस भी एक बार सोच में पड़ गई कि आखिर गुनाह क्या है और वह किसने किया है ! समाचार लिखे जाने तक मामले में दोनों तरफ के परिजनों द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास जारी है. तथा किसी के विरुद्ध प्राथमिकी भी अब तक नहीं दर्ज कराई गई है.
Post a Comment