Header Ads

Buxar Top News: फॉर्म भरने कॉलेज गयी युवती हुई गायब, अपहरण की नामज़द प्राथमिकी दर्ज.

देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया.


- युवती की मां ने लगाया आरोप शादी के नीयत से किया गया है अपहरण.
- 5 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई गई दर्ज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले युवती रीना कुमारी (काल्पनिक नाम) दिनांक 13  दिसंबर  2017  से  घर से गायब है. बताया जा रहा है कि उक्त युवती स्थानीय पी सी कॉलेज में  फॉर्म भरने की बात कह कर घर से निकली थी. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. तीन दिनों बाद 16 दिसंबर 2017 को  ज्ञात हुआ कि मुफसिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले चंदेश्वर प्रसाद उर्फ राजा पिता नंदजी सिंह ने अपने पिता, माता, बहन एवं एक रिश्तेदार की मदद से युवती का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया. मामले में युवती की मां ने पाँच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.














No comments