Buxar Top News: वाह ! राष्ट्रीय रोटी बैंक के मुख्य जिला संयोजक विशाल तिवारी ने भूखे गरीबों को भोजन कराने का उठाया बीड़ा, कहा- बचे खानों से करें रोटी बैंक का सहयोग ..
आग्रह करेंगे कि वह बचा हुआ खाना हमारे बैंक को दें. जिससे फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले भिखारियों का पेट भरा जा सके.
- दो समय की रोटी एवं सब्जी की होगी असहायों के लिए व्यवस्था.
-नि: स्वार्थ रूप से सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागीता देने
वालों को राष्ट्रीय रोटी बैंक जोड़ेगा अपने साथ.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: आज राष्ट्रीय रोटी बैंक में मुख्य जिला संयोजक विशाल तिवारी के नेतृत्व में युवाओं द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और रामरेखा घाट पर भूखे, गरीब एवं असहायों के बीच राष्ट्रीय रोटी बैंक द्वारा रोटी वितरण किया गया.
जहां मौके पर मौजूद रोटी बैंक के प्रदेश अध्यक्ष मुरारी मिश्रा ने कहा कि हमारा लक्ष्य जिले भर में जितने भूखे एवं लाचार लोग हैं उनको हमारे बैंक के द्वारा दो समय रोटी और सब्जी खिलाई जाएगी. साथ ही साथ यह बैंक सामाजिक कार्य में अपनी सहभागिता भी करेगी और वैसे नौजवानों युवा साथियों को अपने साथ जोड़ने का काम भी करेगी.जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं.
वहीं बैंक के मुख्य संयोजक विशाल तिवारी ने कहा कि हम वैसे परिसदन में जाएंगे.जहां खाना बचा हो एवं आग्रह करेंगे कि वह बचा हुआ खाना हमारे बैंक को दें. जिससे फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले भिखारियों का पेट भरा जा सके.
उक्त वितरण कार्यक्रम में विशाल तिवारी, मुरारी मिश्रा, राजीव रंजन पाठक, ईदन, प्रमोद यादव, अप्पू कुमार, अतुल जायसवाल, राजेश यादव, अंकित राय, श्याम पाठक, इमाम खान, सिंटु पांडेय, विकास तिवारी, बबलु पाठक सुप्रभात गुप्ता, रवि ओझा, अरविन्द पांडेय, टिंकू, रिंकू बक्सरी, मनीष, दीपक एवं अन्य युवा नेता तथा सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.
Post a Comment