Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: मुख्यमंत्री पर बड़ा राजनीतिक हमला: जेड प्लस सिक्योरिटी के लिए नीतीश ने कराई खुद पर हमले की साजिश- अली अनवर ।

अगर राज्य सरकार अब भी ना चेती और दलितों को न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
देखें वीडियो:


- राज्यसभा सांसद ने कहा पहले मारा और अब रोने भी नहीं दे रहे हैं नीतीश.
- दलित महापंचायत लगाकर खड़ा करेंगे आंदोलन, दलितों को दिलाएंगे न्याय.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्यसभा सांसद अली अनवर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नंदन गांव में उनके ऊपर हुई हमले की घटना उनके द्वारा रची गई एक साजिश थी. दरअसल इसके द्वारा वह जेड प्लस सिक्योरिटी लेना चाहते हैं. दूसरी तरफ अब लोगों को दिखाने के लिए वह दलितों के ऊपर अत्याचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नंदन गांव में स्थिति ऐसी हो गई है जैसे मारो और रोने भी नहीं दो. उन्होंने कहा कि दलितों पर हुए अत्याचार के विरुद्ध आगामी 31 जनवरी को दलित महापंचायत का आयोजन नंदन गांव में किया गया है. जहां शरद यादव समेत देश के कई नामी गिरामी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार अब भी ना चेती और दलितों को न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.













No comments