Buxar Top News: मकर संक्रांति के अवसर पर कांग्रेस ने आयोजित किया मैत्री भोज हर वर्ग एवं संप्रदाय से शामिल हुए लोग ..
कार्यक्रम में मौजूद आयोजक और मेहमानों ने सद्भावपूर्ण वातावरण में पर्व की एक दूसरे को बधाई दी और दही, चूड़ा, तिलकुट का कलेवा ग्रहण किया.
- जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया आयोजन.
- सद्भावपूर्ण माहौल में लोगों ने दी पर्व की बधाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर के पीपी रोड स्थित एक अतिथि भवन में एक मैत्री भोज का आयोजन किया गया. मैत्री भोज का आयोजन मकर संक्रांति 2018 के अवसर पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन के नेतृत्व में किया गया. इस मैत्री भोज में सैकड़ों की संख्या में हर वर्ग एवं व्यवसाय से जुड़े लोग पहुंचे थे. भोज की खासियत रही थी कि हर समाज पर एवं व्यवसाय के लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई. कार्यक्रम में मौजूद आयोजक और मेहमानों ने सद्भावपूर्ण वातावरण में पर्व की एक दूसरे को बधाई दी और दही, चूड़ा, तिलकुट का कलेवा ग्रहण किया. कार्यक्रम में शामिल मेहमानों को स्वयं जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने अपने हाथों से चुडा दही ग्रहण करवाया. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही साहित्य जगत से भी लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार एवं साहित्य जगत से कुमार नयन भी शामिल हुए. जिन्होंने कार्यक्रम में अपनी गजलों से शमा भी बांध दी थी. कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन उपाध्याय, विजय नारायण मिश्र, बिहार प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, जदयू के वरिष्ठ नेता राजनारायण पांडेय, मैत्रिभोज में विशेष तौर पर शामिल हुए. वही पार्टी की तरफ से पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरुद्ध पांडेय कामेश्वर पांडेय उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा राजर्षि राय, साधना पांडेय, करुणानिधि दुबे, राधारमण पांडेय, संजय पांडेय, ललन दूबे, अंशु तिवारी, चितरंजन प्रसाद, वीरेंद्र राम, जयराम सिंह यादव, जवाहर लाल दुबे, गुप्तेश्वर चौबे समेत जिले के तमाम कांग्रेसी नेता शामिल हुए.
Post a Comment