Buxar Top News: बक्सर में पावर ग्रिड के रिटायर्ड कर्मी ने उठाया खौफनाक कदम पहले बहू को निकाला घर से बाहर फिर लगा लिया मौत को गले !
अकेलापन बांटने वाला एक भाई भी जब दुनिया में ना रहा तो उन्होंने मौत को गले लगाना मुनासिब समझा.
- नगर थाना क्षेत्र के वनशप्ति नगर का मामला.
- अकेलेपन से पत्रस्त था वृद्ध रिटायर्ड कर्मी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के समीप स्थित वनशप्ति नगर कॉलोनी में उत्तर प्रदेश के रेनूसागर थर्मल पावर के रिटायर्ड कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन 6 वर्ष पूर्व अवकाश प्राप्त कर चुके उक्त रिटायर्ड कर्मी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने दोनों बेटों की शादी कर दी थी एक बेटा अपने पूरे परिवार के साथ बाहर रहता है. वही दूसरा बेटा जिसकी शादी 6 माह पूर्व की गई थी वह भी बाहर नौकरी करता है हालांकि, उसकी पत्नी वृद्ध ससुर की सेवा के लिए बक्सर ही रहा करती थी. बीती रात बहू को डांट डपट कर घर से बाहर निकाल दिया एवं दरवाजा बंद कर दिया. पड़ोसियों ने बहू को अपने घर में रखा सुबह होते ही जब घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई तो बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुला. अनहोनी की आशंका से अंततः पड़ोसियों की मदद दरवाजे को तोड़ दिया गया. जिसके बाद अंदर का नजारा बेहद खौफनाक था उक्त रिटायर्ड कर्मी ने फांसी लगाकर अपनी लीला को समाप्त कर लिया था. बताया जा रहा है कि उक्त कर्मी की पत्नी राजकिशोरी देवी की मृत्यु तकरीबन 8 वर्ष पूर्व हो गई थी.
तीन माह उनके दामाद की मृत्यु हो गई थी जिसका गम उन्हें सता रहा था वहीं, तीन दिन पूर्व उनके भाई की भी मृत्यु हो गई. माना जा रहा है कि इस सदमे को वह बर्दाश्त नहीं कर सके एवं आत्महत्या जैसे कठोर कदम को उठा लिया. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनके दो बेटे भी बाहर रहते हैं जिसके कारण वह अपना गम भी किसी से नहीं बांट सकते हैं. वह बिल्कुल अकेले हो गए थे. अकेलापन बांटने वाला एक भाई भी जब दुनिया में ना रहा तो उन्होंने मौत को गले लगाना मुनासिब समझा. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंचकर घटना की तफ्तीश में जुट गई है. थाना अध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया की मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा
Post a Comment