Header Ads

Buxar Top News: आवश्यक सूचना: व्यवहार न्यायालय में सोमवार को रहेगा नों-वर्क !

व्यवहार न्यायालय बक्सर में अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे.

  • वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अखौरी मंगला शरण का हुआ निधन.
  • बक्सर अधिवक्ता संघ ने दी जानकारी,

क्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार 15 जनवरी को व्यवहार न्यायालय बक्सर में अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे यह जानकारी बक्सर अधिवक्ता संघ के सचिव गणेश ठाकुर ने जानकारी आज दी. उन्होंने यह बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अखौरी मंगला शरण जी अधिवक्ता बिहार बार पटना एशोशियन के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं के निधन से नो वर्क रहेगा.











No comments