Header Ads

Buxar Top News: रोटरी ने आयोजित किया मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर, अगले माह होगा, नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण ..

मरीजों और उनके परिजनों को नेत्रदान तथा शरीर दान की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को इसके लिए उत्प्रेरित किया.

  • बक्सर, रोहतास तथा उत्तर प्रदेश से पहुंचे थे मरीज,1 तथा 15 फ़रवरी को डुमरांव में होगा नि:शुल्क ऑपरेशन.
  • रोटरी क्लब बक्सर द्वारा 500 मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन का है लक्ष्य.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मोतियाबिन्द की बीमारी से ग्रसित मरीजों के लेंस प्रत्यारोपण को  की आखों की जांच स्थानीय गोयल धर्मशाला में की गयी. जांच शिविर का आयोजन स्व. गोपी प्रसाद अग्रवाल एवं स्व. रंजू खेमका की स्मृति में रोटरी क्लब द्वारा किया गया था.
शिविर में बक्सर, रोहतास जिले के अलावा निकटवर्ती प्रांत के यूपी क्षेत्र से भी मरीज काफी संख्या में पहुंचे हुए थे. मरीजों की जांच डॉ. गौतम कुमार तथा उनके सहयोगी टीम के द्वारा किया जा रहा था. मौके पर शिविर को संबोधित करते हुए रोटरी के पूर्व गर्वनर डॉ. सीएम ¨सह एवं समाजसेवी शिवजी खेमका ने मरीजों और उनके परिजनों को नेत्रदान तथा शरीर दान की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को इसके लिए उत्प्रेरित किया. क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा कुल 211 रोगियों के आंखों की जांच आधुनिक संयंत्रों के द्वारा की गई, जिसमें 133 को इसके अनुकूल पाया गया है. क्लब के सचिव विनय सिंह ने कहा कि चयनित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल, डुमरांव में अगले महीने की 1 तारीख को एवं 15 फरवरी को कराया जाएगा. सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था का लक्ष्य 500 मरीजों के ऑपरेशन का है. जांच शिविर में सोसायटी के रोटेरीयन एसएम साहिल, डॉ. दिलशाद आलम, सौरभ तिवारी, राजर्षि राय, रोहतास गोयल, सुमित मानसिंहका, प्रमोद अग्रवाल, रोट्रैक्ट अनूप कुमार, आशीष साहनी, इंट्रैक्ट आदित्य जायसवाल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.











No comments