Buxar Top News: बक्सर में अपराधियों के हौसले हैं बुलंद, ईंट-भट्ठा व्यवसायी को ईंट पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला ..
शनिवार के दिन देर रात 10 दजे बजे तक घर पर नही आए तो घर वाले खोजबीन करते हुए बैजनाथपुर स्थित ईंट भट्ठे पर पहुंचे.

- मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव का रहने वाला है मृतक.
- नावानगर के बैजनाथपुर गाँव में साझेदारी में चलाते थे ईंट-भट्ठा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में आपराधिक घटनाओं में कमी आने का नाम नहीं ले रही है. मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव के एक पच्चास वर्षीय ईंट भट्ठा व्यवसायी नन्हक सिंह पिता वृजानन्दन सिंह को आपराधियों ने ईंट पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला.
इस बाबत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार के रात लगभग दस बजे नावानगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर में शंकर ईंट भट्ठा के पास मुरार थाना के दंगौली गांव के नन्हक सिंह (50 वर्ष) को अपराधियों ने ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी.
दरअसल, मुरार थाना के दंगौली गांव के निवासी नन्हक सिंह नावानगर थाना के अन्तर्गत बैजनाथपुर गाँव में किसी के साथ साझेदारी में ईंट-भट्ठा चला रहे थे. वे रोज शाम को गाँव लौट जाते थे. शनिवार के दिन देर रात 10 दजे बजे तक घर पर नही आए तो घर वाले खोजबीन करते हुए बैजनाथपुर स्थित ईंट भट्ठे पर पहुंचे. वहाँ पहुंचने पर उन्हें नन्हक की लाश मिली. जिसके शरीर पर ईंट पत्थर से चोट के गहरे निशान थे. घटना की जानकारी मिलते ही नावानगर, सोनवर्षा मुरार एंव कोरानसराय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाॅच में जुट गयी. वही मुरार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
Post a Comment