Header Ads

Buxar Top News: बक्सर के मजदूर की चैन्नई में मौत, गरीबी का हवाला देकर पिता ने अपने रिश्तेदार को शव सौंपने की मांग, लिखा मार्मिक पत्र ..

मैं असहाय एवं निर्धन व्यक्ति इतना खर्च नहीं कर सकता लेकिन माँ की ममता के कारण डेड बॉडी अंतिम दर्शनाथ हेतु लाने की इच्छा प्रकट करता हूँ

- कंपनी के अधिकारियों को लिखा मार्मिक पत्र.
- होली में आने की कही थी बात, आई मौत की खबर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के उसरा इतौंधा, केसठ गांव निवासी प्रदीप कुमार शर्मा की मौत सड़क दुर्घटना चेन्नई में हो गयी. वह वहाँ स्टील प्लांट में नौकरी करता था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. इस घटना से परिवार समेत पूरे गांव में सन्नटा पसरा हुआ है. 

घटना के संबंध में पिता उमा शंकर शर्मा ने बताया की मेरा बेटा होली के एक माह पहले घर से कमाने को चैन्नई गया था. उसने अभी कुछ दिन पहले होली में आने की बात भी बतायी थी लेकिन सोमवार को शाम सूचना मिली कि छुट्टी के बाद अपने डेरा पर बाईक से लौट रहा था इसी दौरान बोलेरो के चपेट में आने से उसका देहांत हो गया. 

मृतक के पिता ने गरीबी का हवाला देकर वह शव लेने जाने में अपनी असमर्थता बताते हुए अपने रिश्तेदार रमेश शर्मा जो वहां रहते है उन्हें शव सौंपने का पत्र ईमेल द्वारा कंपनी को भेजा है. उन्होंने कहा है कि लंबी दूरी की यात्रा में होने वाले खर्च की उठाने में वे सक्षम नहीं है. 

हालांकि, उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से मार्मिक गुजारिश भी की है उन्होंने कहा है कि "मैं असहाय एवं निर्धन व्यक्ति इतना खर्च नहीं कर सकता लेकिन माँ की ममता के कारण डेड बॉडी अंतिम दर्शनाथ हेतु लाने की इच्छा प्रकट करता हूँ."

इस घटना से मृतक की मां गीता देवी का रो-रो के हाल बेहाल है उसने भी अपने बेटे का शव कंपनी वालों से भिजवाने की मांग की है ताकी अपने बेटे का चेहरा अंतिम बार देख सके.











No comments