Header Ads

Buxar Top News: भाजपा नेता ने माना, थानेदार को बनाया गया है बली का बकरा, पूरा सिस्टम है मुख्यमंत्री पर हमले का दोषी..

कहा गया है देवता भी दुर्बल पर ही घात करते हैं. थानेदार के निलंबन के मामले में वही हुआ है.

- उठाया सवाल- डीएम एस पी ने क्यों नहीं की सुरक्षा की जाँच.
- कहा, अथिति देवो भव: की परम्परा हुई तार- तार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: क्या मुख्यमंत्री पर हुए हमले का दोषी सिर्फ थाना प्रभारी है? मेरा मानना है कि पूरा सिस्टम दोषी है. 
यह कहना है भाजपा के प्रदेश नेता सुरेश मिश्रा का. 
उन्होने कहा कि आखिर यात्रा की सूचना मिलने पर  पुलिस कप्तान क्या कर रहे थे? क्या उन्होंने सुरक्षा की जांच की थी? अगर हां तो फिर ये हुआ क्यों? क्या मॉक ड्रिल हुआ था या नहीं? इसका जवाब एसएसपी को देना होगा. 

पिंकू मिश्रा ने बताया कि कहा गया है देवता भी दुर्बल पर ही घात करते हैं. थानेदार के निलंबन के मामले में वही हुआ है. बली का बकरा बना है थानेदार सुबोध कुमार. उन्होंने सवालिया लहज़े में पूछा है कि क्या डीएम बक्सर को सीएम के आने के पहले सुरक्षा की जांच नहीं करनी चाहिए?

 भोजपुर जिला में अतिथि देवो भव की जो परम्परा थी उसको इनलोगो ने खत्म किया है  इन लोगो ने. पूरी सिस्टम मामले में दोषी है इस बात की ईमानदारी से जांच होनी चाहिए.










No comments