Buxar Top News: वीडियो: नंदन गांव पहुंचे पप्पू यादव, कहा, बची रहे माँ-बहनों की इज्ज़त, गिरफ्तार हो डुमराँव विधायक सहित अन्य दबंग ..
किसी भी कीमत पर गांव की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ेगी तो उनके साथ लड़ाई लड़ने के लिए हर वक्त खड़े रहेंगे.
देखें वीडीयो:
- लोगों को न्याय दिलाने के लिए बक्सर में करेंगे कैंप.
- घर-घर पहुंच जाना लोगों का हाल कहा, अन्याय नहीं करेंगे बर्दाश्त.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के नंदन गांव में विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुए हमला मामले में अब काफी कुल पकड़ लिया है। मामले की जानकारी लेने के लिए आज मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव नंदन गांव पहुंचे जहां घटनास्थल का निरीक्षण किया और गांव वालों से मिलकर घटना का हाल जाना. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर जुल्म करने का आरोप लगाते हुए सांसद पप्पू यादव से सुरक्षा की गुहार लगाई. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर गांव की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ेगी तो उनके साथ लड़ाई लड़ने के लिए हर वक्त खड़े रहेंगे. और अगर जरूरत पड़ी तो वे बक्सर में कैंप कर जन आंदोलन खड़ा करेंगे. पप्पू यादव ने बताया कि इस घटना के पीछे जिन लोगों का भी हाथ है उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल से मिलेंगे पुलिस के आला अधिकारियों से मिलेंगे और मामले को लोकसभा में भी उठाएंगे. उन्होंने कहा दलित गांवों में विकास शून्य है. उन्होंने विधायक और दबंगो सहित दोषियों की गिरफ्तारी और निर्दोषों को छोड़ने की मांग की. उन्होंने कहा कि लोगों को न्याय दिलाने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे.
Post a Comment