Buxar Top News: वीडियो: सांसद आर. के. सिन्हा के जन्मदिन के अवसर पर चल रहा है कम्बल वितरण पखवारा, बाँटे गए दस हज़ार कम्बल ..
पूरे राज्य भर में भीषण ठंढ का प्रकोप को देखते हुए कम्बल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
- पूरे राज्य में दस हज़ार कम्बल बांटे जा चुके.
- पंद्रह दिनों का है अभियान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्य सभा सांसद आर.के. सिन्हा के जन्मदिन के अवसर पर पूरे राज्य भर में भीषण ठंढ का प्रकोप को देखते कम्बल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें बिहार के कई जिलों में कम्बल वितरण करने के बाद बक्सर जिले में स्थित सांसद के पैतृक गाँव कुरुथिया गाँव समेत बक्सर के अम्बेडकर नगर में करीब तीन सौ जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. यह जानकारी सांसद के जनसंपर्क पदाधिकारी सतीश श्रीवास्तव राजू ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक करीब दस हजार जरूरमंदों को कम्बल बाँटे जा चुके हैं. यह कार्यक्रम सांसद आर.के. सिन्हा के जन्मदिन के अवसर पर चलाया जा रहा है जिसमें उनकी संस्था एस आई एस का सहयोग मिला है.
सांसद के पैतृक जिले में बक्सर में कम्बल वितरण के दौरान सांसद के जनसंपर्क पदाधिकारी सतीश श्रीवास्तव राजू, सांसद विकास प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नीरज श्रीवास्तव, उदय उज्जैन, भाई जी मिश्रा, वार्ड पार्षद हिरामन राम भाजपा नेता मुकेश पांडेय, ज्वाला सैनी, छात्र नेता सौरभ तिवारी, मोहित श्रीवास्तव, धनु राम, दीपू श्रीवास्तव, कन्हैया राम समेत अनेक लोग उपस्थित रहे.
देखें वीडियो:
Post a Comment