Buxar Top News: ससुराल आए दामाद से भिड़ गए ससुर, धारदार हथियार से किया दामाद को लहूलुहान, मारपीट में बेटी के साथ स्वयं भी जख्मी, स्थिति गंभीर ..
हल्ला हंगामा सुनकर रामाशीष के ससुर दीनानाथ साह भी वहां पहुंच गए तथा रामाशीष से उलझ गए.
- राजपुर थाना क्षेत्र के डेहरी गांव का मामला.
- जख्मी हालत में पति पत्नी एवं ससुर को पटना किया गया रेफर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में आपसी विवाद में तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना है. इस संबंध में प्राप्त के अनुसार कोचस थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव के रहने वाले रामाशीष साह अपने ससुराल राजपुर थाना क्षेत्र के डेहरी गाँव आए हुए थे उनकी पत्नी पूर्व से ही मायके आई हुई थी, जिसकी उन्हें विदाई करा कर ले जाना था. इसी दौरान रात को किसी बात को लेकर रामाशीष एवं उनकी पत्नी में झगड़ा होने लगा. हल्ला हंगामा सुनकर रामाशीष के ससुर दीनानाथ साह भी वहां पहुंच गए तथा रामाशीष से उलझ गए. इसी क्रम में उन्होंने धारदार हथियार से रामाशीष पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए जिससे कि वह बुरी तरह जख्मी हो गया. रामाशीष के गले व सिर पर कई गहरे जख्म हैं तथा उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं मारपीट के क्रम में रामाशीष की पत्नी संजू व दीनानाथ साह भी मामूली रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजनों द्वारा तीनों घायलों को चौसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां से उन्हें सदर अस्पताल तथा फिर पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सूचना मिली है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Post a Comment