Buxar Top News: आदर्श ग्राम खखड़ही में हुआ नाटक का मंचन, मौके पर पहुंचे परिवहन मंत्री संतोष निराला ने किया विकास का वादा ..
उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये गए "सात निश्चय" कार्यक्रम के बारे में भी उपस्थित सभी लोगो से बताया तथा बाल विवाह और दहेज प्रथा बन्द करने की अपील की.
- सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित हुआ नाटक.
- मंत्री ने किया गांव के विकास के लिए हर संभव मदद का वादा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला के हकीमपुर पंचायत का आदर्श ग्राम खखड़ही में "अपने हुवे पराये" नामक नाटक का मंचन किया गया. जिसमें परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला की गरिमामयी उपस्थित रही. तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह आदर्श ग्राम खखडही हमारे विधानसभा क्षेत्र का प्रथम गांव एवं प्रथम बूथ है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह गाँव मेरे गाँव से बहुत नजदीक होने के कारण इस गाँव और पंचायत को मैं अपना गाँव मानता हूं तथा इस गाँव के विकास के लिए मैं हर सम्भव मदद करूँगा. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये गए "सात निश्चय" कार्यक्रम के बारे में भी उपस्थित सभी लोगो से बताया तथा बाल विवाह और दहेज प्रथा बन्द करने की अपील की. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर बबन चौधरी, बनारसी शर्मा, मुन्नू उपाध्याय, मार्कण्डेय चौधरी, विष्णुधारी राम, बबन पासवान, सुभाष पासवान, रामिन चौधरी(BDC), चनार्धन राम,मनोज राम,अजय पटेल, जयराम चौधरी, सोनू पटेल तथा अन्य लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment