Header Ads

Buxar Top News: परीक्षा में कदाचार पर हुआ प्रहार तो आईटीआई छात्रों ने किया हंगामे के रुख को अख्तियार, पहुंची पुलिस तो नियंत्रण में आया मामला !

उन्होंने कहा कि केंद्र पर क्षमता से अधिक छात्र बुला लिए गए हैं, जिसके कारण उन्हें परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जा रहा. 
हंगामे के बाद परीक्षा केंद्र से निकल कर बाहर खड़े व लौटते परीक्षार्थी

- परीक्षा संचालको का आरोप नकल का विरोध करने पर हुआ हंगामा.
- कह रहे हैं छात्र नहीं थी बैठने की भी जगह. क्षमता से अधिक पहुंचे थे छात्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आईटीआई फील्ड के पास अवस्थित आईटीआई भवन में जिले के निजी आईटीआई कॉलेजो के छात्रों के द्वारा परीक्षा में कथित तौर पर कदाचार का विरोध करने पर हंगामा हुआ. स्थिति को नियंत्रण से बाहर जाते देख केंद्राधीक्षक को पुलिस भी बुलाने पड़ गई जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया जा सका. मामले में सूत्रों  से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के सरकारी आईटीआई भवन में विभिन्न निजी आईटीआई कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा संचालित हो रही थी. इसी दौरान केंद्र में कदाचार कर रहे कुछ छात्रों को नकल करने से रोका गया, जिस पर वह भड़क उठे तथा हंगामा करते हुए बाहर निकल गए. बाहर आने पर उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठने की जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र पर क्षमता से अधिक छात्र बुला लिए गए हैं, जिसके कारण उन्हें परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जा रहा. मामला बढ़ता देख केंद्राधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. हालांकि बताया जा रहा है कि बहुत से छात्र जो परीक्षा का बहिष्कार कर निकल चुके थे वह परीक्षा देने से वंचित रह गए. मामले को लेकर करीब 1 घंटे तक केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.













No comments