Buxar Top News: बड़ी खबर: सुशासन की सरकार में बेलगाम अफसरशाही : फरियादी को सीओ ने मारा थप्पड़ !
इसी दौरान सीओ ने उसे बाहर निकलने के लिए डांट फटकार करना शुरू कर दिया. लोग अभी कुछ समझ पाते उसके पहले ही सीओ ने उसे एक थप्पड़ भी लगा दिया.
- अनुमंडल कार्यालय स्थित लोक शिकायत निवारण में आया था फरियादी.
- 1995 में मिली जमीन पर कब्जे की लगायी गुहार, दो वर्ष पूर्व डीएम ने कब्जा दिलाने का दिया था आश्वासन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; सुशासन की सरकार में लोकसेवकों का मनोबल उंचा हो गया है ,इसकी बानगी सोमवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित लोक शिकायत निवारण कार्यालय में देखने को मिली. जब एक फरियादी को सिमरी सीओ ने कार्यालय में बैठा देख थप्पड़ मार दिया. हालांकि मौके पर मौजूद वरिष्ठ जदयू नेता भरत मिश्र ने इसे गंभीर मामला बताते हुए तत्काल बक्सर डीएम अरविंद कुमार वर्मा से इसकी शिकायत की.
पीड़ित संतोष राजभर सिमरी अंचल के आशा पड़री का रहने वाला है. बताया जाता है कि वर्ष 1995 में आशा पड़री के 13 लोगों को जमीन का पर्चा मिला था. तब से आज तक सभी पर्चाधारी उसका रसीद कटाते है. लेकिन आज तक उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं मिला बल्कि जमीन अतिक्रमण की शिकार हो गई है.
इसी मसले पर 8 फरवरी 2016 को संतोष राजभर के नेतृत्व में ही सभी पर्चाधारियों ने बक्सर डीएम आवास के सामने आमरण अनशन किया था. पूर्व डीएम रमण कुमार ने एक महीने के अंदर जमीन पर कब्जा दिलाने का आश्वासन दे कर अनशन तुड़वाया था तथा सिमरी सीओ को तत्काल अतिक्रमण हटवा पर्चाधारियों को कब्जा दिलवाने का निर्देश दिया था. दो साल बीतने के बाद भी जब पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा नहीं मिला अलबत्ता पिछले दिनों सिमरी अंचल कार्यालय में सीओ से गुहार लगाने पहुंचे संतोष को सीओ दिलीप कुमार ने डांट फटकार कर भगा दिया था. तब संतोष ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी. सोमवार को इस केस में सिमरी सीओ तथा फरियादी संतोष की पेशी थी.
पेशी के दौरान ही संतोष कार्यालय में पहुंच कुर्सी पर बैठ अपना हाजिरी बना रहा था. इसी दौरान सीओ ने उसे बाहर निकलने के लिए डांट फटकार करना शुरू कर दिया. लोग अभी कुछ समझ पाते उसके पहले ही सीओ ने उसे एक थप्पड़ भी लगा दिया. जिससे युवक आवाक रह गया. मौके पर मौजूद आईटी असिटेंट सूर्यप्रकाश निराला ने इसकी पुष्टि की है. वही जदयू राज्य सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य भरत मिश्र ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि सुशासन में ऐसा नहीं चलेगा उन्होंने तत्काल डीएम को मामले की जानकारी दी. मिश्र ने कहा कि घटना की जानकारी राज्य सरकार को दे ऐसे सीओ को मुअतल करने की मांग की जाएगी. वही इस संबंध में सिमरी सीओ से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया.
बात चाहे जो भी हो कि लेकिन एक बात तो तय है कि सुशासन की सरकार में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है.
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए संजय उपाध्याय की रिपोर्ट ।
Post a Comment