Header Ads

Buxar Top News: अपने विरुद्ध खबर लिखने पर मीडिया से भी चिढ़ जाते हैं पलटू राम और पलटू कुमार कहे जाने वाले नीतीश कुमार ! अब बन चुके हैं मानसिक बीमार - अर्जुन राय ।

बिहार के लाखों लोगों का बाल एवं नाखून कटवा कर डीएनए टेस्ट के लिए दिल्ली भेजा था. जिसमें मेरा भी बाल व नाखून काट कर गया था
देखें वीडियो:
- पूर्व मंत्री अर्जुन राय ने आयोजित की प्रेस वार्ता, जमकर साधा नीतीश पर निशाना.
- कहा 31 जनवरी को नंदन गांव में खनकेगी शरद यादव की आवाज तो हिल जाएगी मोदी की कुर्सी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके अर्जुन राय ने बक्सर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने खिलाफ खबर लिखे जाने पर मीडिया से भी खफा हो जाते हैं एवं सरकारी विज्ञापनों पर भी रोक लगाने लगते हैं ऐसा कई बार हुआ है जब नीतीश कुमार के आदेश पर कई प्रमुख अखबारों के सरकारी विज्ञापनों पर रोक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार वादा खिलाफी करने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने जब यह कह दिया था कि नंदन गांव के  लोगों के विरुद्ध वह उनका वकील अपोज़ नहीं करेगा तो आखिर कैसे उनका वकील मामले में अपोज कर रहा है? यही नहीं पहले जहां पांच अलग अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी थीं वहीं अब एक और एफआईआर दलितों के विरुद्ध कैसे दर्ज कर लिया गया? 

श्री राय ने कहा कि पहले नीतीश कुमार को लोग पलटू राम तथा पलटू कुमार कहते थे. अब तो यह समझ में आता है कि नीतीश कुमार  मानसिक रूप से बीमार कहे जाने के लायक हो गए हैं. और एक बीमार व्यक्ति कक बात का असर जिस तरह समाज पर नहीं पड़ता है. ठीक उसी तरह उनके भी बात का कोई महत्व अब नहीं रहा. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को शरद यादव की आवाज जब नंदन की  धरती पर खनकेगी तो  प्रधानमंत्री मोदी की कुर्सी हिल जाएगी. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दलित महिलाओं का बाल पकड़कर उन्हें जेल में बंद करने का काम करता है,ऐसे व्यक्ति के मुंह से गांधी का नाम शोभा नहीं देता.

 पूर्व मंत्री श्री राय ने कहा कि नीतीश ने बिहार की जनता के जनादेश का अपमान किया है. 2015 के विधानसभा चुनाव के प्रचार  दौरान कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ कभी नहीं जाएंगे इन्होंने ही भाजपा को भारतीय झूठा पार्टी बताया था उन्होंने कहा था कि वह संघ मुक्त भारत का सपना लेकर चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने बिहार के लाखों लोगों के सम्मान का सौदा कर दिया एवं बिहार के लाखों लोगों का बाल एवं नाखून कटवा कर डीएनए टेस्ट के लिए दिल्ली भेजा था. जिसमें मेरा भी बाल व नाखून काट कर गया था उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार से पत्र लिखकर अपना बाल व नाखून वापस मांगेंगे. श्री राय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि नितीश उनके पैर पर गिर गए थे और उन्होंने उन्हें उठा लिया था बावजूद इसके नीतीश कुमार ने कोई भी बयान ना देकर यह साबित कर दिया था कि लालू प्रसाद यादव सही कह रहे थे. दो साल के भीतर ही उन्होंने तकरीबन 20 बार अपने बयानों से पलटी मारी है. नीतीश कुमार ने बिहार के 11 करोड़ लोगों को गुमराह करने के साथ ही साथ अपने विधायकों को भी गुमराह किया. उन्होंने आगामी चुनाव के दौरान सभी विधायकों से नीतीश कुमार जैसे व्यक्ति से सावधान रहने की बात कही.














No comments