Header Ads

Buxar Top News: शराब से लदी लग्जरी कार बरामद, भारी मात्रा में मिली शराब की खेप..

सूचना मिलते ही पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया. इस दौरान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नारायणपुर रोड स्थित कमल पोखर के पास इंडिगो कार आती दिखाई दी.

- पुलिस के डर से चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार.
-नंबर के आधार पर पुलिस कर रही वाहन मालिक की तलाश. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस में एक लावारिस लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लग्जरी वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया. इस दौरान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नारायणपुर रोड स्थित कमल पोखर के पास इंडिगो कार आती दिखाई दी. जिसे रोकने पर चालक शराब से लदी वाहन को छोड़कर फरार हो गया. गाड़ी का नंबर JH 05 K 3298 है वाहन के अंदर 23 पेटी कुल (1157 बोतल) विदेशी शराब की बरामदगी की गई.

 थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि जप्त वाहन के नंबर के आधार पर उसके मालिक और चालक की तलाश की जा रही है. दोनों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि शराब तस्करी का यह रैकेट कौन चला रहा है तथा इसके पीछे कौन-कौन से लोग शामिल हैं.














No comments