Header Ads

Buxar Top News: असामाजिक तत्वों ने लगाई झोपड़ी में आग झुलस गए मवेशी, गरीब परिवार को हुआ भारी आर्थिक नुकसान !

जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक चार मवेशी, एक बाइक समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई.

- नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव का मामला.
- रविवार की देर रात हुई दर्दनाक घटना.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में रविवार की रात अगलगी की एक घटना ने गरीब परिवार काफ़ी आर्थिक नुकसान पहुंचाया. इस घटना में चार मवेशी झुलस गए जबकि एक बाइक भी जलकर खाक हो गई. 

बताया जा रहा है कि केसठ गांव के रहने वाले सतुआनी यादव की झोपड़ी में कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक चार मवेशी, एक बाइक समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस घटना से गरीब यादव परिवार को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मवेशियों का दूध बेचकर अपना जीविकोपार्जन करता है. अगलगी के बाद जहां उसको आर्थिक नुकसान हुआ वहीं मवेशियों के जल जाने के बाद तत्काल दूध का विक्रय भी प्रभावित होगा. जिससे पीड़ित परिवार को तत्काल काफी आर्थिक नुकसान होगा. मामले में पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच में पुलिस भी जुट गई है.

हालांकि, समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है.














No comments