Header Ads

Buxar Top News: चोरों के लिए सेफ जोन बना नगर थाना क्षेत्र, 2 दिनों में दो मोटरसाइकिलों की डिक्की तोड़ उड़ा लिए 3 लाख रुपए..

आए दिन रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, सत्यदेव मिल सब्जी मंडी समेत अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरों द्वारा चोरियों के मामले सामने आते रहते हैं,

  • मोबाइल चोरी की वारदातों के बाद अब डिक्की तोड़ चोरी की लगातार 2 घटनाएं सामने.
  • पलक झपकते ही लाखों रुपए ले उड़े चोर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; बक्सर:  नगर थाना क्षेत्र इन दिनों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. जहां आए दिन रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, सत्यदेव मिल सब्जी मंडी समेत अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरों द्वारा चोरियों के मामले सामने आते रहते हैं, वहीं दो दिनों के भीतर हुए दो मामलों में चोरों द्वारा तीन लाख की राशि पर भी हाथ साफ कर दिया गया. 

दोनों मामलों में पीड़ितों द्वारा नगर थाने में तहरीर देकर न्याय की  गुहार लगाई गई है. पहले मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीआई फील्ड के समीप  स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रहने वाले दयाशंकर पाल. ने नगर थाने में दिए गए अपने आवेदन में बताया कि शुक्रवार को उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की कोचर शाखा से  एक  लाख  रुपए  निकाले थे,  जिसे उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था, साथ ही डिक्की में ही उन्होंने अपने पिता जी का पैन कार्ड आधार कार्ड पासबुक चेक बुक  स्टेट बैंक एवं इलाहाबाद बैंक के एटीएम कार्ड वही रखे हुए थे. वहां से लौटने के बाद जब वह आईटीआई फील्ड के समीप स्थित समोसे की दुकान पर समोसा खरीदने के लिए रूके  इतनी ही देर में अज्ञात चोरों ने  बाइक की डिक्की तोड़कर नगद रूपयों समेत सभी दस्तावेजों की चोरी कर ली.

  •  दूसरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिकरौल थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के रहने वाले निर्मल कुमार सिंह पिता स्वर्गीय दर्शन सिंह जो कि किसानों से धान की खरीद बिक्री का कार्य करते हैं उन्होंने धान की खरीद के लिए नमक गोला के पास स्थित केनरा बैंक से दो लाख रुपए निकाले तथा फिर भारतीय स्टेट बैंक की पंचमुखी महावीर मंदिर के समीप स्थित शाखा में गए. इस दौरान पूर्व में निकाले गए रुपए उन्होंने गाड़ी की डिक्की में रखे हुए थे. जब तक वह बैंक से निकल कर आते तब तक चोरों ने गाड़ी की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपए निकाल लिए थे.

  • दोनों मामलों के दर्ज हो जाने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है हालांकि, अभी भी पकड़ से बाहर ही हैं.














No comments