Buxar Top News:वीडियो: लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, नगर के खलासी मोहल्ले में पहुंचानी थी बड़ी खेप..
आश्चर्य की बात तो यह है कि जिला मुख्यालय के बीचों-बीच तथा नगर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित इस मोहल्ले में निरंतर पुलिस गश्ती होते रहने के बावजूद शराब की बिक्री धड़ल्ले से होती रह रही है.
देखें वीडियो:
- गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कारवाई.
- खलासी मुहल्ला में पहुंचानी थी शराब की खेप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के गोलंबर के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे एक आल्टो कार को शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ा. साथ ही साथ कार चला रहे तस्कर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस को कार से 18 पेटी(864 बोतल,180 एम एल) शराब की बरामदगी हुई है.
मामले में थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी ने बताया के पकड़े गए तस्कर का नाम अमर सिंह पिता सच्चिदानंद सिंह (35 वर्ष) ग्राम मिठवार थाना फेफना जिला उत्तर प्रदेश है. तस्कर ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह शराब की खेप को खलासी मोहल्ला के रहने वाले एक व्यक्ति के यहां पहुंचाने के लिए ला रहा था. उसने उस व्यक्ति का नाम भी बताया है. गिरफ्तार व्यक्ति को शनिवार को जेल भेज दिया गया.
बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र का खलासी मोहल्ले में शराब के अवैध कारोबारियों का बोलबाला है कई कारोबारी ऐसे हैं जो पूर्व में भी शराब बेचने के आरोप में पकड़ कर जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद में पुनः शराब के इस धंधे में उतर गए हैं.
आश्चर्य की बात तो यह है कि जिला मुख्यालय के बीचों-बीच तथा नगर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित इस मोहल्ले में निरंतर पुलिस गश्ती होते रहने के बावजूद शराब की बिक्री धड़ल्ले से होती रह रही है. बहरहाल, अब देखना यह होगा कि पकड़े गए तस्कर के स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस आगे क्या कार्यवाही करती है?
Post a Comment