Buxar Top News: एनआईओएस डीएलएड के तहत अप्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ शुरू 15 दिन के प्रशिक्षण में 12 दिन उपस्थित रहना अनिवार्य !
इस दौरान प्रारंभिक स्तर के बच्चों को भाषा, गणित समेत अन्य मनोवैज्ञानिक बातों को लेकर चर्चा की गई .
- 23 केंद्रों पर लगभग चार हज़ार शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण.
- प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक दस्तावेज जमा कराने का दिया गया निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एनआईओएस के तत्वाधान में विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए डीएलएड के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए जिले भर में 23 अध्ययन केंद्र बनाए गए हैं.
सर्व शिक्षा अभियान के एमआईएस इंचार्ज सय्यद शाहनवाज ने बताया कि इस दौरान प्रारंभिक स्तर के बच्चों को भाषा, गणित समेत अन्य मनोवैज्ञानिक बातों को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावे एसाइनमेंट बनाने की विधि को बताया गया. वही डीएलएड के तहत काउंसलिंग को लेकर विभिन्न कागजातों को जमा करने का निर्देश दिया गया . उन्होंने बताया कि अध्ययन केंद्र के माध्यम से डीएलएड में नामांकन लेने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण शनिवार और रविवार को दिया जा रहा है. 15 दिनों तक होने वाले प्रशिक्षण में 12 दिन उपस्थित रहना अनिवार्य है. विदित हो कि जिले के 23 केंद्रों पर सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग चार हज़ार शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर प्रशिक्षण देने को लेकर 8--8 साधनसेवी को नियुक्त किया गया है. जो निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण देंगे .
दूसरी तरफ प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षणार्थियों की गहमागहमी बनी रही. नगर के एसपी विद्या मंदिर अध्ययन केंद्र के केंद्राधीक्षक श्रीमती हींगमणि ने बताया की इंटर की परीक्षा को लेकर उनके केंद्र में प्रत्येक रविवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा. परीक्षा खत्म होने के बाद पुनः शनिवार और रविवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा दूसरी तरफ इटाढ़ी प्रखंड के कैथना उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक गणेश चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को किया जाएगा जिसमें सुबह 10:30 से लेकर 2 बजे तक महिलाओं तथा उसके बाद 2:30 बजे से 4:30 बजे तक पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
Post a Comment