Header Ads

Buxar Top News: लाइव वीडियो: दलित परिवारों की महिलाओं ने अंबेडकर चौक के समीप किया सड़क जाम सरकारी जमीन से हटाए जाने पर किया विरोध ..

जिस जमीन पर वह आज तक रहते आए हैं. उस जमीन पर जाने वाले रास्ते का भी अतिक्रमण कर लिया गया है. 
देखें वीडियो: 


- मदरसे की जमीन से हटाए जाने पर फूटा आक्रोश.कहा, नहीं मिलता है सरकारी योजनाओं का लाभ.
- 2 घंटे तक सड़क जाम रहने से यातायात हुआ प्रभावित समाहरणालय जाने वाली सड़क को कर दिया था जाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक के समीप शनिवार की सुबह तकरीबन 8 बजे दलित परिवार की महिलाओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उन्होंने टायर फूंक कर सड़क जाम कर दिया. जिससे कि वहां अफरा-तफरी  का माहौल कायम हो गया. उनका कहना था कि वह तकरीबन 100 वर्षों से जिस जमीन पर रहती है उस जमीन को मदरसे की जमीन बता कर उन्हें वहां से बेदखल किया जा रहा है, जो कि सरासर अन्याय है. उन्होंने यह भी बताया कि जिस जमीन पर वह आज तक रहते आए हैं. उस जमीन पर जाने वाले रास्ते का भी अतिक्रमण कर लिया गया है. साथ ही वहां ना तो  पीने के पानी  की व्यवस्था और ना ही शौचालय वगैरह की व्यवस्था सात निश्चय योजना के अंतर्गत की गई है. साथ ही साथ किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता से जी हुई अब तक मरहूम है जबकि वोटर लिस्ट में उनके नाम भी हैं.

 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद एवं अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार पहुंच गए तथा आक्रोशित महिलाओं को समझा-बुझाकर किसी तरह सड़क जाम खत्म करवाया. उन्होंने महिलाओं से यह वादा किया कि उन्हें उनका हक जरूर मिलेगा. सड़क जाम रहने से तकरीबन दो घंटे तक व्यवहार न्यायालय एवं समाहरणालय की तरफ जाने वाली सड़क जाम रही.














No comments