Header Ads

Buxar Top News: बाबा रामदेव के खिलाफ बक्सर में दर्ज कराया गया मुकदमा, कहा, देश की अखंडता को तोड़ने की हो रही है कोशिश ...

धारावाहिक में ब्राह्मण, राजपूत सभी के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने वाली बाते कहीं गयी हैं. जिससे की समाज में जातीय द्वेष फ़ैल रहा है.

  • बाबा रामदेव के ऊपर बन रहे धारावाहिक में ब्राह्मणों के गलत चित्रण से नाराज हैं लोग.
  • जिला व्यवहार न्यायालय के कई अधिवक्ताओं ने भी जताया रोष, कहा- देश को खंडित करने की शाजिश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर व्यवहार न्यायालय में बाबा रामदेव के जीवन पर पर बन रहे धारावाहिक "स्वामी रामदेव एक संघर्ष" के माध्यम से ब्राह्मणो के खिलाफ किये जा रहे दुष्प्रचार व सोची समझी साजिश के तहत देश को खण्डित करने के खिलाफ ब्राह्मण एकता मंच बक्सर (बिहार) ने व्यवहार न्यायालय बक्सर में परिवाद दायर किया. ब्राह्मण एकता मंच के द्वारा रामदेव एवं रामदेव एक संघर्ष सीरियल बनाने वाले कुशल डावेरी निर्देश एवं पांच निर्माताओं को इसमें आरोपी बनाया गया है. शिकायत दायर करने वालों ने कहा है कि धारावाहिक में ब्राह्मण, राजपुत सभी के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने वाली बाते कहीं गयी हैं. जिससे की समाज में जातीय द्वेष फ़ैल रहा है.


इस दौरान बार एशोसिएशन के महासचिव गणेश ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र कुमार चौबे, विनोद कु० मिश्रा,दया सागर पाण्डेय, उमेश कुमार, बरमेश्वर सिंह, मजदूर नेता अजय चौबे व ब्राह्मण एकता मंच के पदाधिकारी अनिल पाण्डेय(संयोजक),विकास कु० पाण्डेय(अध्यक्ष),निशांत पाठक उर्फ़ मुनमुन पाठक(महासचिव),राघव कु० पाण्डेय(मीडिया सह सूचना प्रभारी), अनिल उपाध्याय(सक्रिय सदस्य), दुर्गेश उपाध्याय,अनुज देव पाठक इत्यादि समेत कई लोग मौजूद रहे.










No comments