Header Ads

Buxar Top News: मुजफ्फरपुर में हुई मासूमों की मौत पर सांसद की शोक संवेदना, होली मिलन समारोह नहीं मनाने का लिया निर्णय !

पहले यह कार्यक्रम 28 फ़रवरी को निर्धारित था. लेकिन मंत्री  ने मुजफ्फरपुर में हुई दुखद घटना के बाद कार्यक्रम नहीं मनाने का फैसला लिया. 



  • - मुजफ्फरपुर की दुखद घटना के कारण लिया फैसला.
  • - मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने दी जानकारी. 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के किला मैदान में सांसद सह केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को मुजफ्फरपुर में हुए सड़क हादसे में बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना को देखते हुए रद्द कर दिया गया है. 
यह जानकारी मंत्री के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने दी. उन्होंने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 28 फ़रवरी को निर्धारित था. लेकिन मंत्री महोदय ने मुजफ्फरपुर में हुई दुखद घटना के बाद कार्यक्रम नहीं मनाने का फैसला लिया. 

ज्ञात हो कि मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर धर्मपुर स्कूल के 9 बच्चों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और 20 बच्चे घायल हुए थे. घटना के समय ये सभी बच्चे सड़क पार कर रहे थे तभी अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी के चपेट में आ गए. घटना के समय चालक नशे में था. वह इन सभी बच्चों को कुचलता चला गया और मौके से फरार हो गया. बोलेरो की चपेट में आते ही छात्रों और वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में घायल पड़े बच्चों को किसी तरह से अस्पताल ले जाया गया लेकिन 9 बच्चों को बचाया नहीं जा सका.










No comments