Header Ads

Buxar Top News: स्टेशन पर यात्री का मोबाइल छीन कर भाग रहे उच्चके को पुलिस ने दबोचा !

अपर इंडिया एक्सप्रेस से एक यात्री का मोबाइल ले कर भागने लगा. यात्री ने जब शोर मचाया तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुलिस ने उच्चके को दौड़ा कर पकड़ लिया.

- मोबाइल बरामद, उच्चके को भेजा गया जेल,
- डुमराँव रेलवे स्टेशन पर मोबाइल लेकर भाग रहा था लुटेरा.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर डुमराँव स्टेशन पर मोबाइल लेकर भाग रहे एक उच्चके को जीआरपी द्वारा धर दबोचा गया. मामले में जीआरपी थाना अध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि उक्त उच्चक्के का नाम मुखलाल सिंह उर्फ लोहा सिंह पिता का नाम स्वर्गीय कमल सिंह है जो कि पुराना भोजपुर का रहने वाला है. अपर इंडिया एक्सप्रेस से एक यात्री का मोबाइल ले कर भागने लगा. यात्री ने जब शोर मचाया तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुलिस ने उच्चके को दौड़ा कर पकड़ लिया. उक्त अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास से दो स्मार्टफोन बरामद किए गए. मामले में धारा 414 भादवि के तहत रेल पुलिस कांड संख्या 7/2018 दर्ज किया गया है, वहीं गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया.








No comments