Buxar Top News: छात्र शक्ति के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन संयोजक ने कहा गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से कॉलेज को दिलाएंगे निजात !
छात्र संघ में ज्यादा से ज्यादा वोटर अपने मत का प्रयोग करें यही छात्रों की लोकतांत्रिक अधिकार की विजय होगी.
- स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया गया कार्यालय का उद्घाटन.
- नेताओं ने कहा लोकतांत्रिक अधिकार की होगी विजय.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रशक्ति ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सबसे पहले संगठन के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष जितेश दुबे व छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती व विवेकानंद के तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर मंत्रोचार के साथ शुभारंभ किया. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सौरभ तिवारी ने कहा भ्रष्टाचार और गुंडाराज से महाविद्यालय की राजनीति को मुक्त कराना ही छात्रशक्ति का उद्देश्य है. छात्रशक्ति ने शिक्षा व संपूर्णता इस चुनाव में हमारा मूल मंत्र या चुनाव राजनीति का पाठशाला है. छात्र संघ में ज्यादा से ज्यादा वोटर अपने मत का प्रयोग करें यही छात्रों की लोकतांत्रिक अधिकार की विजय होगी.
बैठक का संचालन सौरभ तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन श्याम जी केशरी ने किया.
आज की बैठक में छात्रशक्ति के महामंत्री बलिराम केशरी, शुभम जायसवाल, दुर्गादास पाण्डेय, गोलू मिश्रा, अमन राज वर्मा, शैलेंद्र शशि, लारा चौबे, आलोक नाथ पाठक, जितेश दुबे, मंटू उपाध्याय, मोहित बाबा, सोमू, संतोष कुमार, धनजी, पूर्णेंदु शेखर, नितेश उपाध्याय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Post a Comment