Buxar Top News: बक्सर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मां मुंडेश्वरी चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन, एनआईसीयू वेंटिलेटर समेत सभी प्रकार के टीकाकरण की है व्यवस्था !
चिल्ड्रन अस्पताल में नियोनेन्टल इंटेंसिव केयर एनआईसीयू, पीआईसीयू, शिशु के लिए वेंटिलेटर, सर्फकटेन्ट थेरेपी, फोटोथेरेपी तथा सभी प्रकार के टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है.
- गहन चिकित्सा सुविधाएं बक्सर में होंगी उपलब्ध, नहीं जाना पड़ेगा बाहर.
- पूर्व जिला पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन, नगर के कई गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को नगर के आईटीआई मैदान के सामने स्थित सुनील यादव के मकान में मां मुंडेश्वरी चिल्ड्रन हॉस्पिटल का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद सुनील यादव तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी के द्वारा किया गया. इस अवसर पर चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर मेजर पी.के. पांडेय जो कि इंडियन आर्म्स फोर्सेस के चिकित्सक रह चुके हैं भी उपस्थित रहे.
Post a Comment