Buxar Top News: वीडियो: भ्रष्टाचार: लाखों रुपए की राशि से बनी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता, 10 दिनों में ही टूटी, अधिकारी दे गोलमोल जवाब ..
निर्माण कार्य किस योजना के तहत एवं कितनी लागत से किया जा रहा है इस को दर्शाने वाला बोर्ड भी निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया है.
- बनने के साथ ही टूटने लगी सड़क, नहीं लगा है योजना का बोर्ड.
- स्थानीय लोगों लगाया निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या तीन वीर कुँवर सिंह कॉलोनी में कराए जा रहे सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने के कारण गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य नहीं संपन्न हो पाया है, जिसके चलते निर्माण के महज 10 दिनों के भीतर ही सड़क टूटने लगी है. यही नहीं निर्माण कार्य किस योजना के तहत एवं कितनी लागत से किया जा रहा है इस को दर्शाने वाला बोर्ड भी निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया है. स्थानीय निवासी बताते हैं कि सड़क निर्माण के दौरान ईट सोलिंग नहीं की गई है साथ ही साथ किनारों पर मिट्टी नहीं भरी गई है वहीं सड़क की ढलाई के बाद उस पर पानी का छिड़काव नहीं किया गया, जिसके कारण सड़क टूट रही है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क की चौड़ाई भी हर जगह एक समान नहीं है कहीं 10 फीट तो कहीं 8 फीट ढलाई की गई है.
मामले में नगर परिषद के जेई पुष्पेंद्र ने बताया के निर्माण एजेंसी को वार्ड नंबर 3 वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रविंद्र नाथ सिंह के घर से बुद्ध मूर्ति तक की सड़क बनाने के लिए कार्य दिया गया था जिसमें 9 लाख 37 हज़ार की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाना था लेकिन सड़क का निर्माण बुद्ध मूर्ति तक नहीं हो सका है इसलिए जितनी दूर कि सड़क बनी है उतना ही भुगतान निर्माण एजेंसी को किया जाएगा. वहीं अनियमितता बरते जाने के सवाल पर उन्होंने टालमटोल भरे लहज़े में कहा कि सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी भरने का निर्माण एजेंसी को दे दिया गया है. सड़क की चौड़ाई के सम्बंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सड़क की चौड़ाई 10 फीट निर्धारित है. हालांकि संभव है चौड़ाई कहीं-कहीं कम हो गई होगी. उन्होंने कहा कि निर्माण की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही मर जाना चाहिए था. हालांकि, अब बोर्ड भी लगवा दिया जाएगा.
Post a Comment