Buxar Top News: बाज नहीं आ रहे हैं शराब के कारोबारी और पीने वाले, चार गिरफ्तार, बरामद हुई शराब !
अचानक हाथ में भारी -भरकम झोला लिए दो व्यक्ति दिखाई दिए कुछ दूरी से ही पुलिस को देख झोला फेक भागने का प्रयास करने लगे.
फाइल इमेज |
- भारी-भरकम झोला फेक भागने के फिराक में थे कारोबारी,
पुलिस ने धर दबोचा.
- सिमरी एवं राजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने की कारवाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के तिलक राय हाता ओपी में उत्तर प्रदेश से बिहार में अवैध शराब की बड़ी खेप लाने की फिराक में लगे कारोबारियों को ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले के सम्बंध में ओपी थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामशीष राम ने बताया की दिवा गस्ती के दौरान हमे गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की सीमा से अवैध शराब लाई जा रही है तत्काल गंगा घाट की ओर जाने वाली कच्ची नुमा सड़क, मंगला राय के डेरा समीप गाड़ी रोक पैदल ही जा रहे थे, कि अचानक हाथ में भारी -भरकम झोला लिए दो व्यक्ति दिखाई दिए कुछ दूरी से ही पुलिस को देख झोला फेक भागने का प्रयास करने लगे हालांकि पुलिस द्वारा उन्हें रेत में भागने के दौरान पकड़ लिया गया , बरामद झोले से अवैध शराब के 30 पीस अंग्रेजी एट पीएम 180 एम एल टेट्रा पैक जप्त किया गया है तथा कारोबारी की पहचान जितेंद्र कुमार ठाकुर पिता कमलेश्वर ठाकुर ,तेज नारायण खरवार,पिता धरीक्षण खरवार बताया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया.
दूसरी तरफ राजपुर पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप मे दो लोगो को अलग - अलग जगह से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार सरेंजा गांव के रहने वाले बुटन चौहान शराब पीकर अपने गांव मे हो हल्ला कर रहा था जिसकी सुचना ग्रामीण द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने सरेंजा पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया वही, पुलिस ने शराब के नशे मे राजपुर गांव से प्रमोद मुसहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सिमरी से सुंदर लाल एवं राजपुर से शंकर पांडेय की रिपोर्ट ।
Post a Comment