Buxar Top News: हर्षोल्लास से मनाई गई रामनवमी, जिले भर में आयोजित किए गए कई कार्यक्रम, निकाली गई भव्य शोभायात्रा, राम मय हुआ वातावरण ..
घरों में कलश स्थापित कर माता रानी की विधिवज पूजा-अर्चना की गई. तत्पश्चात रामनवमी व महावीरी झंडा शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई.
बंगाली टोला स्थित श्री राम जानकी मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान विराजमान राम लखन एवं सीता माता |
- नवमी के दिन हुआ माता के नौवें स्वरूप का पूजन.
- शोभायात्रा में शामिल हुए आम व ख़ास, चहु ओर गूंजा जय श्री राम का नारा.
शोभा यात्रा के दौरान उत्साहित मुद्रा में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर नगर सहित जिले के विभिन्न भागों में रामनवमी का त्योहार रविवार को भक्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा घरों में कलश स्थापित कर माता रानी की विधिवज पूजा-अर्चना की गई. तत्पश्चात रामनवमी व महावीरी झंडा शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान जय श्रीराम, जय-जय हनुमान के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा.
शोभा यात्रा के दौरान SDM एएसपी समेत विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग |
लगातार नौ दिनों से अनुष्ठान व व्रत की पूर्णाहुति हवनादि के साथ किया गया. सुबह से शाम तक इलाके के सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की प्रक्रिया जारी रही. नगर माता कहीं जाने वाली बुढ़िया काली माई के मंदिर में चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन पूरे विधि विधान के साथ पूजा संपन्न कराई गई, इसके तहत सारी रात मंदिर में महागौरी पूजन की प्रक्रिया जारी रही. मां काली पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि 12:00 बजे रात में महानिशा पूजन के बाद हवन की वृहद प्रक्रिया रात भर चलती रहे हवन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मां की आरती की गई, फिर कुंवारी कन्या के साथ ही बाबा भैरवनाथ की पूजा की गई. इसके बाद मंदिर परिसर में मौजूद तमाम कुंवारी कन्या को भोजन कराने के बाद सबको दान आदि देकर विदाई की गई सारी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को मां का प्रसाद पाने का मौका मिला. दूसरी तरफ बक्सर नगर के पुराना चौक स्थित पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगनारायण त्रिवेदी के आवासीय परिसर स्थित मंदिर में आज मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव पूर्वक मनाया गया दिन के 12:00 बजे मंदिर प्रांगण में घंटे घड़ियाल की गूंज के बीच प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव एवं भजन पूजन भक्तों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मना. पूरे पूजन कार्यक्रम का आयोजन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अनिल कुमार त्रिवेदी की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, पूर्व विधायक, श्रीकांत पाठक, गणेश ठाकुर, रामनाथ ठाकुर, संजीव रंजन पांडेय, कामेश्वर पांडेय, मिथिलेश त्रिवेदी राहुल आनंद रमाकांत तिवारी, आफताब हुसैन, प्रोफेसर अरुण मोहन भारवि, शिव बहादुर पांडे प्रीतम", अभिषेक, राजेश महाराज, हरि शंकर त्रिवेदी, प्रमोद राय, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
नगर के बंगाली टोला स्थित श्री राम जानकी, मंदिर हनुमान फाटक के पास स्थित हनुमान मंदिर, मठिया मोहल्ला, गोला बाजार तथा अन्य जगहों से रामनवमी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, एएसपी शैशव यादव, रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, समाजसेविका, लता श्रीवास्तव, दिनेश जायसवाल समेत नगर के श्रद्धालु शामिल हुए.
महिला भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ शोभायात्रा में शामिल महिला कार्यकर्ता |
दूसरी तरफ डुमराँव नगर के पंचित काली मंदिर, डुमरेजिन मंदिर, राजगढ़ स्थित काली मंदिर, त्रिपुर सुंदरी राज राजेश्वरी मंदिर, बसवनी मंदिर एवं रेलवें स्टेशन स्थित देवी मंदिर एवं चौगाईं बुढि़यां काली माई मंदिर, दक्षिणेश्वरी मंदिर एवं ठोरी पांडेयपुर काली मंदिर सहित सभी देवी मंदिरो को आकर्षक तरीके से सजाया गया था.कई जगहों पर एक दिन पूर्व से ही अखंड हरिनाम संकीर्तन की धुन से माहौल भक्तिमय बना रहा.क्षेत्र के कोरानसराय, केसठ एवं चौगाईं सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों से युवाओं की टोली महावीरी झंडा जुलूस निकालकर जय श्रीराम के नारे लगाए.
सिमरी में महावीरी पूजा जुलूस के दौरान शामिल भाजपा नेता अविरल शाश्वत एवं सोनू दुबे |
सिमरी में महावीरी जुलूस के दौरान भाजपा नेता अविरल शाश्वत और सत्येंद्र कुमार के साथ साथ सोनू दुबे, गुड्डू राय, डमडम राय, करुणानिधि राय, सुनील पांडेय, रास बिहारी दुबे, दया शंकर राय, गोलू पांडेय, मुलायम पांडेय, संदीप राय, अशोक लाल, सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.
शोभा यात्रा के दौरान करतब दिखाते पैक्स अध्यक्ष सुनील पांडे |
बलिहार में मोटरसाइकिल जुलूस निकालते युवा |
श्री महावीरी झंडा पूजा समिति बजरंग दल के द्वारा बलिहार में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम के आयोजक सुधीर सिंह समिति के अध्यक्ष बृजेश सिंह कोषाध्यक्ष राज कपूर सिंह, गोलू सिंह, बबुआन, बम सिंह, गुलशन सिंह, मूसा सिंह, टुनटुन सिंह, पंकज सिंह, नंदू सिंह, अनुज सिंह, प्रशांत सिंह, संजीत, आतिश, घनश्याम की आयोजन में सराहनीय भूमिका रही.
बलिहार में जुलूस के दौरान युवा |
दंगौली में मनाया भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव
जिले के केसठ़ प्रखंड के कतिकनार पंचायत के दंगौली स्थित राम जानकी मंदिर के परिसर में भगवान राम लखन और सीताजी का विशेष श्रृंगार कर भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया गया. जहां राम किकंर सिंह उर्फ भिखारी सिंह के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई, तथा भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान धरनीधर सिंह, मुरलीधर सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक जी समेत कई लोग उपस्थित रहे। मान्यताओं के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. इस दिन पूरे देश भर में श्रीराम जन्मोत्सवों की धूम रहती है साथ ही हिंदुओं के लिए यह दिन अंतिम नवरात्र होने के कारण भी काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दिन देवी की विशिष्ट पूजा, हवन और कन्या पूजन भी किया जाता है. गोस्वामी तुलसीदास ने अपने अमर काव्य रामचरितमानस की रचना भी इसी दिन अयोध्या में आरम्भ की थी. अयोध्या नगर और रामभक्तों के लिए तो यह पर्व काफी महत्ता रखता है और इस पर्व को देश ही नहीं विदेशों में भी हिंदुओं के बीच आनंद और उल्लासपूर्वक मनाया जाता है। वहीं व्यवस्थापक राम किकंर सिंह उर्फ भिखारी सिंह ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी लगातार तीन दिनों तक चलने वाले मंदिर का वार्षिकोत्सव 28 मार्च से 30 मार्च 2018 तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।जो इस बार 64 वां वार्षिकोत्सव होगा। प्रखंड के कई अन्य गांवों में रामनवमी की पूजा अर्चना की गई और भक्तों के बीच प्रसाद बांटा.
रामनवमी के दौरान जिले भर से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.
दंगौली में श्री राम, लक्ष्मण एवं माता सीता की पूजा करते श्रद्धालु |
Post a Comment