Buxar Top News: नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत रामरेखा घाट पर आम व खास ने एक साथ मिल किया श्रमदान, नुक्कड़ नाटक से दिया गया स्वच्छता का संदेश.
घाट पर स्थानीय लोगों की तथा अधिकारियों ने मिल जुलकर श्रमदान करते हुए गंगा की सफाई की.
- लोगों द्वारा किया गया श्रमदान, गंगा को साफ़ रखने की ली शपथ.
- बाहर से आए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजना नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत नगर के रामरेखा घाट पर श्रमदान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में नगर परिषद की चेयरमैन माया देवी, वाइस चेयरमैन बबन सिंह, सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता गंगा विचार मंच के संयोजक सौरभ तिवारी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. इस दौरान गंगा घाट पर स्थानीय लोगों की तथा अधिकारियों ने मिल जुलकर श्रमदान करते हुए गंगा की सफाई की, तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परियोजना के मुख्य सलाहकार संदीप बेहरा तथा कार्यक्रम के संयोजक चंद्रप्रकाश द्वारा गंगा किनारे औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया. तत्पश्चात पटना से आए कलाकारों की टीम ने नुक्कड़ नाटक कर गंगा स्वच्छता से संबंधित संदेश दिए कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ वहां मौजूद सभी लोगों ने गंगा को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ ली.
कार्यक्रम के दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना की सार्थकता तभी सिद्ध हो सकेगी जब गंगा के स्वच्छता के प्रति लोग स्वयं जागरुक होंगे. उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि वे स्वयं तथा अन्य लोगों को भी गंगा को साफ एवं पतितपावनी बनाए रखने को लेकर जागरूक करते रहे तभी जाकर इस परियोजना को धरातल पर महसूस किया जा सकेगा.
परियोजना के मुख्य सलाहकार संदीप बेहरा ने कहा कि नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत यह कार्यक्रम किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाना था.
मौके पर बक्सर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी जदयू नेता संजय सिंह नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, टप्पू राय, अंकित द्विवेदी, बलिराम केशरी, कमलेश सिंह समेत कई वरिष्ठ एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
Post a Comment