Buxar Top News: शीघ्र ही शुरू हो जाएंगे चौसा प्रखंड के 6 नए ट्यूबवेल, विधायक ने दोहराया, जनता के दुख दर्द को दूर करने के लिए सदैव रहूंगा कृतसंकल्पित !WA
एक एक सरकारी ट्यूबवेल से हजारों एकड़ की जमीन सिंचित होगी जिससे कि किसानों को काफी राहत मिलेगी.
- वर्षों से बंद पड़ी योजना के शुरू होने से किसानों में व्याप्त है खुशी.
- ट्यूबवेल शुरू होने से हजारों एकड़ में मौजूद खरीफ फसल होगी सिंचित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधानसभा के अंतर्गत चौसा प्रखंड में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के भागीरथ प्रयास के द्वारा सिंचाई सृजन परियोजना के तहत करीब 31 वर्ष से बंद पड़ी निकृष-कर्मनाशा पंप योजना पुनः शुरू हो रही है. तकरीबन डेढ़ माह से परियोजना का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. वहीं आस पास के 6 गाँवो के बंद पड़े छह सरकारी ट्यूबवेल के स्थान पर पुनः नए ट्यूबवेल पर लगाए जा रहे है.
सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बताया कि सिंचाई सृजन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन निकृष कर्मनाशा कैनाल के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. इस योजना के शुरू होने से रामपुर, डेहरी एवं आसपास के कई गांवों के किसानों को सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी.
वहीं लघु सिंचाई परियोजना के तहत 6 स्टेट ट्यूबवेल लगाए जाने के का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके अंतर्गत सोनपा, नया डिहरी, नया सिकरौल, रामपुर गोसाईपुर, नया भीलमपुर जैसे गांव को सिंचाई हेतु आसानी से जल मिल जाएगा.
उन्होंने बताया कि गांव में पूर्व से ही सरकारी ट्यूबवेल लगा हुआ था जो के 20-25 सालों से बंद था. नया ट्यूबवेल दो तीन माह के भीतर शुरू हो जाने की उम्मीद है. ट्यूबवेल के शुरू होने से बाद खरीफ़ की फसल में पटवन में सहायता मिलेगी.
उन्होंने बताया कि एक एक सरकारी ट्यूबवेल से हजारों एकड़ की जमीन सिंचित होगी जिससे कि किसानों को काफी राहत मिलेगी.
सदर विधायक ने पुनः दोहराया कि वह जनता के दुःख दर्द को सदैव महसूस करते हुए उसे दूर करने के लिए कृतसंकल्पित हैं.
Post a Comment