Header Ads

Buxar Top News: कार्यपालक सहायकों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में सभी विभागों के कार्यों के पूरा होने पर लगा प्रश्न चिन्ह !

अनिश्चित कालीन हड़ताल से ब्लॉक स्तर के सारे कार्य बाधित हो गए हैं. वित्तीय वर्ष 2017 18 के अंतिम माह में इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के कार्यों के प्रभावित होने की संभावना बढ़ गयी है. 
 धरने पर बैठे कार्यपालक सहायक

- सरकार द्वारा एनजीओ के तर्ज पर वेतन दिए जाने की बात से नाराज है कार्यपालक सहायक.
- सरकार से पूछा, जब नियुक्ति लिखित परीक्षा लेकर हुई तो NGO जैसा व्यवहार क्यों?

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सुधार मिशन सोसाइटी के तहत नियोजित सभी  ने कार्यपालक सहायक कौन हैअनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है. जिसके बाद सभी कार्यपालक सहायक स्थानीय कमलदह पोखरा स्थित गांधी पार्क में धरने पर बैठ गए हैं.
इस बाबत बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार बिहार सुधार मिशन सोसाइटी के तहत नियोजित कार्यपालक सहायकों को एनजीओ के तर्ज पर वेतन देना चाहती है जबकि सभी कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति जिलाधिकारी द्वारा लिखित परीक्षा लिए जाने के पश्चात पैनल बनाकर की गई थी. बावजूद इसके सरकार अब उन्हें निजी NGO के तर्ज पर वेतन देने की बात कह रही है जबकि सरकार उन्हें वेतन के अलावे अन्य कोई भी सुविधा प्रदान नहीं करती है यहां तक के सभी कार्यपालक सहायक अपना कंप्यूटर सिस्टम लेकर  आते हैं. अब सरकार कह रही है कि सभी कार्यपालक सहायकों को एनजीओ के तर्ज पर वेतन दिया जाएगा जो कार्यपालक सहायकों को कतई स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने बताया कि धरना में मनरेगा, आरटीपीएस, लोक शिकायत निवारण, आपूर्ति विभाग, आवास सहायकों, आईसीडीएस, बिजली विभाग समाहरणालय संवर्ग तथा आवास सहायकों का पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है. 

इधर कार्यपालक सहायकों के  अनिश्चित कालीन हड़ताल से ब्लॉक स्तर के सारे कार्य बाधित हो गए हैं. वित्तीय वर्ष 2017 18 के अंतिम माह में इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के कार्यों के प्रभावित होने की संभावना बढ़ गयी है. 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद लोगों में कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार कोषाध्यक्ष रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में सभी कार्यपालक सहायक अपनी मांगों को पूरा किए जाने को लेकर धरने पर जमे हुए हैं.

वहीं राज्य ग्रामीण आवास सहायक संघ ने भी इस हड़ताल को समर्थन देते हुए काम ठप कर दिया है.

सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्य कार्यपालक सहायक द्वारा बंद कर दिए जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंदिरा आवास तथा पेंशन की राशि के भुगतान में भी भारी दिक्कतें आ रही है.















No comments