Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में शुरु हुआ ऑनलाइन म्यूटेशन, अब घर बैठे करा लेंगें दाखिल-ख़ारिज !

भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं अथवा अंचल कार्यालय में विहित प्रपत्र में अपना आवेदन देकर वहां से भी ऑनलाइन म्यूटेशन करवा सकते हैं.

- 18 दिन में मिलेगी रसीद विवादित जमीन होने पर लिया जाएगा साठ दिन का समय.
- प्रखंड कार्यालय में भी बनाए गए हैं ऑनलाइन आवेदन के काउंटर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जमीन की खरीद बिक्री करने के पश्चात म्यूटेशन को लेकर अब तक होती रही परेशानियों से लोगों को निजात मिलती दिख रही है. बिहार सरकार के पहल से सूबे के प्रत्येक अंचल में ऑनलाइन म्यूटेशन का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. इसी कड़ी में बक्सर में भी ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू कर दिया गया है. 


घर बैठे ऑनलाइन करें आवेदन, 18 से 60 दिन में होगा निष्पादन:
इस बाबत हुई विशेष बातचीत के दौरान अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया की बिहार सरकार के प्रयास शुरू की गई ऑनलाइन म्यूटेशन की योजना बक्सर में भी शुरू हो गई है जिसके लिए लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जी आवेदन या तो वे घर बैठे बिहार सरकार की भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं अथवा अंचल कार्यालय में विहित प्रपत्र में अपना आवेदन देकर वहां से भी ऑनलाइन म्यूटेशन करवा सकते हैं.उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट www.lrc.bih.nic.in पर जाकर सर्वप्रथम ऑनलाइन म्यूटेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद लॉग-इन ऑप्शन पर ततपश्चात स्क्रीन पर खुले फॉर्म को ऑनलाइन भर कर एवं रसीद की फोटो कॉपी तथा भूमि का ब्यौरा दर्शाने के लिए संबंधित कागजात की स्कैन कॉपी डालनी होगी इस प्रक्रिया के बाद उन्हें पावती रसीद मिलेगी  तत्पश्चात 18 दिन के भीतर म्यूटेशन का कार्य करते हुए उन्हें उनके जमीन पर वैधानिक कब्जा देने का प्रमाण पत्र (म्यूटेशन  रिपोर्ट) अंचल कार्यालय से निर्गत कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि भूमि पर कोई विवाद अन्य किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत होने कि सूरत में अधिकतम साठ दिन के भीतर आवेदनकर्ता को म्यूटेशन रसीद दे दी जाएगी अथवा ना हो सकने की स्थिति में उसे कायम बताते हुए आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जाएगा.

प्रखण्ड कार्यालय जाकर भी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, खोले गए हैं काउंटर:
उन्होंने बताया कि जो लोग स्वयं से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते उनकी सुविधा के लिए अंचल कार्यालय में एक केंद्र बनाया गया है जहां वे विहित आवेदन फॉर्म भरकर तथा उसके साथ कुछ अन्य दस्तावेज संलग्न कर सीधे कार्यालय में जमा कर सकते हैं उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ विक्रेता का मोबाइल नंबर क्रेता का मोबाइल नंबर क्रेता के आधार कार्ड की छाया प्रति भूमि का विवरण एक डिसमिल में तथा लगान रसीद की फोटो कॉपी देनी होती है इस प्रकार के दिए गए आवेदन को भी अंचल के कर्मियों द्वारा ऑनलाइन इंट्री करते हुए उन्हें निर्धारित समय में म्यूटेशन की रसीद प्रदान कर दी जाएगी हालांकि उन्होंने बताया कि अभी ऑनलाइन आवेदन को लेकर विभिन्न प्रकार की समस्याएं सामने आ रही हैं जो राज्य मुख्यालय में चलाई जाने वाले प्रशिक्षण के बाद खत्म हो जाएंगे इस प्रशिक्षण में कर्मियों को ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने एवं उनका निष्पादन करने संबंधित सारी जानकारियां दी जाएंगी. जिससे कि वह आवेदन करने वाले भू धारकों को बेहतर सुविधा दे सके.

ऑनलाइन आवेदन से खत्म होगी बिचौलिया संस्कृति: 
बताया जा रहा है कि म्यूटेशन के ऑनलाइन आवेदन दिए जाने के बाद बिचौलियों की भूमिका बिल्कुल नगर में हो जाएगी जिस
का सीधा लाभ म्यूटेशन के आवेदनकर्ताओं को मिलेगा यही नहीं राज्य मुख्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कर्मियों का तकनीकी ज्ञान और बढ़ने के बाद एक सप्ताह के अंदर ही म्यूटेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है जिससे कि अनावश्यक भागदौड़ से भी लोगों को राहत मिलेगी.















No comments