Buxar Top News: जागरुकता की कमी बनी साइबर ठगी का कारण, बैंक खाते से गायब हुए हजारों रुपए !
फोन करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक का प्रबंधक बताते हुए कहा कि वह खाते से आधार को लिंक करा लें जिसके लिए उन्हें उनका आधार नंबर देना होगा.
- बैंक प्रबंधक बन साइबर ठग ने किया फोन, महिला से पूछा आधार नंबर.
- दो बचत खातों से गायब हुई हजारों रुपए की राशि.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वैज्ञानिक तकनीकों के बढ़ते दायरे और बैंकों से जमा निकासी के लगातार अपडेट हो रहे तरीकों के बावजूद. जागरूकता की कमी लोगों को साइबर ठगों से नहीं बचा पा रही है. ताजा मामले में नगर थाना क्षेत्र की शिक्षक कॉलोनी की रहने वाली नीलम राय उर्फ नीलम देवी पति जय प्रकाश राय नगर थाना में दिए अपने आवेदन में खाते से साइबर अपराधियों द्वारा अवैध निकासी कर लिए जाने की बात बताई है अपने आवेदन में बताया है कि दिनांक 13 मार्च 2018 को उनके मोबाइल फोन पर मोबाइल संख्या 7 25502 6809 से फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक का प्रबंधक बताते हुए कहा कि वह खाते से आधार को लिंक करा लें जिसके लिए उन्हें उनका आधार नंबर देना होगा. इस बात को सुनते ही नीलम राय नहीं अपना आधार नंबर फोन करने वाले व्यक्ति को बता दिया. इसके पश्चात फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे घर के किसी अन्य व्यक्ति जिसका खाता उनकी बैंक में हो उसका आधार नंबर देने की बात कही जिस पर नीलम राय ने अपने पति जय प्रकाश राय का आधार नंबर भी बता दिया. इस घटना के बाद उन्हें कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने अपने खाते के बैलेंस की जानकारी थी तो उन्हें मालूम चला कि उनके खाते से 3026 रुपए एवं उनके पति के खाते से 19402 रुपए गायब हो गए हैं. जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तत्काल प्रबंधक से उनके खाते से लेन-देन पर रोक लगाते की बात कहने के साथ-साथ नगर थाना में प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया है.
Post a Comment