Buxar Top News: खुशखबरी ! बक्सर में खुला इनकम टैक्स कार्यालय, लोगों को मिलेगी लंबी दूरी तय कर आरा जाने से निजात ..
सारा काला धन सरकार की नजर में आ गया है. जिसके बाद सरकार ने केवल बिहार झारखंड में ही दस लाख से अधिक की राशि अपने खाते में जमा करने वाले 19775 लोगों को चिन्हित किया है.
- लोगों को होगी राहत, नहीं तय करनी होगी आरा की लंबी दूरी.
- अब संभव नहीं है टैक्स चोरी हर इन्वेस्टमेंट पर है विभाग की नजर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के पहले इनकम टैक्स कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को बाजार समिती रोड में स्थित एक निजी मकान में किया गया. कार्यालय का उद्घाटन आयकर विभाग के बिहार झारखंड के मुख्य आयुक्त केसी घुमरिया द्वारा किया गया. मौके पर बिहार मुख्य सहायक आयकर आयुक्त निमिषा सिंह, प्रशासनिक आयकर आयुक्त संजय शिवम, समेत बिहार झारखंड से आए हुए कई आयकर अधिकारी जिले के कई आयकर अधिवक्ता एवं आमजन मौजूद थे.
लोगों को होगी राहत, नहीं तय करनी होगी आरा की लंबी दूरी:
उद्घाटन के दौरान मुख्य आयकर आयुक्त ने बताया कि बक्सर में आयकर कार्यालय खोलने की कयावद वर्ष 2014 में ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन विभिन्न कारणों से कार्यालय खुल जाने में विलंब हुआ. लेकिन इसी वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व बक्सर में कार्यालय का खुल जाना एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि बक्सर में इनकम टैक्स के ऑफिस के खुलने से जहां लोगों को यहां से 70 किलोमीटर दूर आरा नहीं जाना पड़ेगा. वहीं लोगों में कर ज्ञान बढ़ने के साथ-साथ विभाग का कर संग्रह भी बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि बक्सर का कार्यालय आगामी 10 दिनों में पूर्ण रूप से कार्य करना प्रारंभ कर देगा.
अब संभव नहीं है टैक्स चोरी हर इन्वेस्टमेंट पर है विभाग की नजर:
इस दौरान बोलते हुए उन्होंने बताया कि आज के परिवेश में टैक्स चोरी करना बेहद ही मुश्किल हो गया है आप चाहे विदेश यात्रा में खर्च करें, शादी विवाह में खर्च करें या शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करें. आपके हर इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर है. नोटबंदी के बाद अचानक से लोगों द्वारा बैंकों में धन जमा कराए जाने से सारा काला धन सरकार की नजर में आ गया है. जिसके बाद सरकार ने केवल बिहार झारखंड में ही दस लाख से अधिक की राशि अपने खाते में जमा करने वाले 19775 लोगों को चिन्हित किया है. उन्होंने बताया कि ऐसे सभी लोगों को विभाग द्वारा नोटिस भेजी गई है. लेकिन बावजूद इसके सिर्फ 921 लोगों ने टैक्स भरा है जो कि बहुत भारी अंतर है. उन्होंने लोगों से साफ तौर पर कहा कि ऐसे लोगों ने जिन्होंने अभी तक वर्ष 2017-18 का इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है वह आगामी 3 दिनों के भीतर अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर दें, अन्यथा अप्रैल माह से विभाग तेज कार्यवाही शुरु करेगा.
कृषि से लाखों की आय दिखाने वाले भी आएंगे दायरे में भेजी गई है नोटिस:
उन्होंने यह भी कहा कि कृषि से लाखों की आय दिखाने वाले लोगों को भी विभाग ने चिन्हित किया है पाँच लाख से अधिक की आय बताने वाले संदेहास्पद लोगो को विभाग द्वारा नोटिस भेजी गई है, जिसके बाद कई लोगों ने अपने द्वारा दिए की जानकारी में सुधार करवाते हुए पुनः रिटर्न दाखिल किया. अधिकारी ने बताया कि बिहार तथा झारखंड में देश की 10% आबादी निवास करती है बावजूद इसके लोगों में इनकम टैक्स जमा करने के प्रति जागरूकता की कमी है. जिसके कारण करदाताओं की संख्या बेहद कम है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि विगत 6 माह में लोगों की कर देने की प्रवृत्ति में इजाफा हुआ है. उन्होंने मंच से सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए देश के हर नागरिक को कर अवश्य देना चाहिए. ऐसा करने से उनकी इज्जत तो बढ़ेगी देश को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
Post a Comment