Header Ads

Buxar Top News: रामनवमी तथा चैती छठ को लेकर प्रशासन तत्पर, साफ सफाई तथा सुरक्षा के रहेंगे विशेष इंतजाम, उन्मादी होंगे जेल के भीतर ..

जिसमें चैती छठ एवं रामनवमी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. 

- सुरक्षा व्यवस्था एवं त्योहारों के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के लिए हुई शांति समिति की बैठक.
-  लोगों से लिए गए सुझाव, अपनी कार्ययोजनाओं से कराया अवगत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: त्यौहारों के दौरान  सब कुछ सामान्य एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाए इसी उद्देश्य को लेकर समाहरणालय सभागार में शांति समिति की एक बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया. जिसमें चैती छठ एवं रामनवमी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में नगर परिषद के चेयरमैन माया देवी, उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार, सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, एएसपी शैशव यादव डुमराँव पुलिस उपाधीक्षक, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी,  समाजसेवी नियामतुल्लाह फरीदी,  राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, शिवसेना तथा विभिन्न संगठनों के लोग शामिल रहे. 

बैठक में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि चैती छठ को लेकर सती घाट, नाथ बाबा घाट, रामरेखा घाट, सिद्धनाथ घाट समेत विभिन्न प्रमुख घाटों के अतिरिक्त सभी गंगा घाटों पर शिक्षा की विशेष व्यवस्था इस बार की जाएगी. उन्होंने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों से सूचना प्रसारण भी इस वर्ष किया जाता रहेगा. उन्होंने नगर परिषद को निर्देशित किया कि अस्ताचलगामी सूर्य उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के दौरान गंगा घाटों में तीन फीट तक बैरिकेटिंग करवा देनी होगी. जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान निजी नावों के परिचालन पर रोक रहेगी साथ ही लोगों की जान माल  की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा मोटरबोट से मॉनिटरिंग की जाएगी. बोट लाइफ जैकेट तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं से लैस रहेगी. उन्होंने बताया कि संध्या तथा सुबह में अर्घ्य के दौरान घाट पर जाने वाले रास्तों पर दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. वहीं तेज रफ्तार बाइकर्स पर भी विशेष नजर रखी जाएगी ताकि उनकी वजह से कोई दुर्घटना घटित हो पाए. रामनवमी को लेकर की जाने वाली तैयारियों के विषय में उन्होंने बताया कि सभी रामनवमी जुलूस निकालने वाले कमेटियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. उसके अतिरिक्त भी जो जुलूस निकालना चाहे उन्हें लाइसेंस लेना होगा. अगर उन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं जमा किया है तो शीघ्र जमा करके लाइसेंस ले ले.  रामनवमी के जुलूस के परिचालन के लिए निर्धारित रूटों के अनुसार ही आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही साथ विशेष तौर पर उन जगहों जहां मंदिर, मस्जिद, मजार या कब्रिस्तान हो वहां धार्मिक उन्माद फैलाने वाले गीतों के बजाए जाने पर जुलूस में शामिल लोगों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया की जुलूस के दौरान वह अलर्ट मोड में रहे. 

आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी के जुलूस के दौरान गोला बाजार, राम जानकी मंदिर, बंगाली टोला, खलासी मोहल्ला, अंबेडकर चौक तथा हनुमान फाटक एवं मठिया मोहल्ला पर विशेष निगाह से रहेगी. उन्होंने कहा कि राम जानकी की मूर्ति अष्टधातु की होती है इसलिए विशेष सुरक्षा की आवश्यकता है. इस को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने जुलूस निकाले जाने वाले जगहों पर चौकसी बरतने की बात कही. छठ पूजा को लेकर उन्होंने बताया के घाटों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम हैं. गत वर्षों की बढ़ती हुई भीड़ को देखकर सुरक्षा के अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं. उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से अनुरोध किया की रामनवमी जुलूस एवं  छठ  के दौरान मार्ग में पड़ने वाले मीट शॉप बंद रखे जाए ताकि लोगों को कोई असुविधा ना हो. एसपी ने नगर परिषद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि रामरेखा घाट जाने वाले रास्ते में हनुमान मंदिर के ठीक सामने कचरे का अंबार अक्सर पड़ा रहता है, जिसके सफाई कराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि उस जगह के दिन में दो बार सफाई कराना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि छठ के दौरान भीड़ भाड़ को देखते हुए ट्रैफिक कैसे प्लानिंग की जाए जिससे की भीड़ को संभालने में सुविधा हो इसका भी ख्याल पदाधिकारी रखेंगे. उन्होंने अखाड़ों के लोगों से अपील की कि अखाड़े के मुखिया ऐसे हो जिनका नियंत्रण जुलूस पर रहे. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस के दौरान दस जिम्मेदार लोगों के नामों की सूची भी प्रशासन को मुहैया कराई जाए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि युवा जोश में होश ना खोए. जूलूस के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने वाले किसी भी बात पर उन पर सख्त कार्रवाई होगी,  उन्होंने यह भी कहा कि व्हाट्सएप्प समेत अन्य सोशल साइट्स पर आने वाली किसी अफवाह पर ध्यान देने से पूर्व उसकी सूचना जिले के दोनों वरीय अधिकारियों को दी जाए. ताकि अफवाहों पर कार्यवाही हो सके. उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहों को फैलाने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई होगी.

जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने बैठक में शामिल सभी लोगों से पर्व के दौरान प्रशासन को सहयोग करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान देने की बात कही.















No comments