Header Ads

Buxar Top News: स्वच्छता के नाम रहा जिला स्थापना दिवस, जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों तथा समाजसेवियों ने थामा हाथों में झाडू, स्वच्छ परिवेश के निर्माण का दिया सन्देश |

जिला स्थापना के 28वें वर्षगांठ के उपर हमें संकल्प लेना होगा कि अपने जिले को कैसे साफ-सुथरा और प्रदूषण रहित बना सके.

  • -    नगर के विभिन्न वार्डों में चलाया गया अभियान.
  • -    शामिल हुई कई गणमान्य हस्तियाँ, एवं आमजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:   जिला स्थापना दिवस के 28वें वर्ष के मौके पर स्वच्छता अभियान का नारा देकर जिला प्रशासन ने 34 वार्डों में एक साथ स्वच्छता संदेश के माध्यम से साफ-सफाई का कार्यक्रम चलाया गया. जिसका शुभारंभ अहले सुबह समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के गुब्बारा उड़ाकर शुरू करने के साथ ही हुआ. 34 वार्डों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की टोली पहुंचकर सफाई कार्य का शुभारंभ वार्ड पार्षदों और स्थानीय नागरिकों के साथ किया. वार्ड नं. 23 के बड़ी बाजार में सफाई कार्यक्रम का शुरूआत जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने स्वयं झाड़ू उठाकर उप मुख्य पार्षद बबन सिंह उर्फ इन्द्रप्रताप सिंह के साथ कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बड़ी बाजार में फैली गंदगी की साफ-सफाई किया गया. इस दौरान लोगों से स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील करते हुए डीएम ने वार्ड के नागरिकों की समस्याओं को भी उनके दरवाजे पर जाकर सुना और उसके समाधान का आश्वासन दिया. डीएम ने कहा कि जिला स्थापना के 28वें वर्षगांठ के उपर हमें संकल्प लेना होगा कि अपने जिले को कैसे साफ-सुथरा और प्रदूषण रहित बना सके. 


दूसरी तरफ वार्ड संख्या चार में सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने हाथों में झाडू लिए स्वच्छता परिवेश बनाए रखने की अपील आम जनमानस से की. इस दौरान रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी मौजूद रहें. 



रजिस्ट्री कार्यालय में सहायक निबंधन पदाधिकारी यशपाल ने स्वयं हाथों में झाडू उठा कर स्वच्छता की अलख जगाई. नगर के वार्ड संख्या 9 में में वरीय उप समाहर्ता कुमारी अनुपम, सिंह वार्ड पार्षद शशि गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी हाथों में झाडू लिए स्वच्छता की अलख जगाई. 



वार्ड संख्या 10 में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र किशोर(अधिवक्ता), विकास तिवारी, राजेश पाठक तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अबियाँ चलाया.


 नगर परिषद कार्यालय के सामने सफाई सुपरवाईजर सोनू सिंह, नगर परिषद कार्यालय, वार्ड जमादार मंजूर अहमद, कार्यपालक अभियंता लोक शिकायत अभियंत्रण प्रमण्डल सहित सूरज भट्ठी मोड़, सफाई सुपरवाईजर मनोज कुमार, कनीय अभियंता वशिष्ठ मुनी सिंह, हनुमान फाटक सहित विभिन्न वार्डों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के देख-रेख में सफाई अभियान चलाया गया तथा लोगों से साफ-सुथरा रखने की अपील भी किया गया. नगर परिषद के 34 वार्डों के अलावे विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सहित सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई. जिला स्थापना दिवस के मौके पर आम नागरिकों से जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता बरकरार रखने में सहयोग देने की अपील की गई। तथा स्वच्छ और स्वस्थ बक्सर बनाने के लिए लोगों को संकल्पित होने का आह्वान भी किया गया.


शाम में स्थानीय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजना किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गयी. इस दौरान सांसद अश्विनी कुमार चौबे द्वारा प्रसिद्ध लोकगीत गायक भरत शर्मा तथा अन्य कलाकारों को सम्मानित भी किया गया.















No comments