Header Ads

Buxar Top News: विश्व में ईवीएम बैन, फिर भी भारत में सता को बचाने के लिए ईवीएम का अपने तरीके से इस्तेमाल क्यों? - के.एन. गोविंदाचार्य |

नव सृजित चेतना का संदेश राष्ट्र एवं राष्ट्रीय परिकल्पना का आधार संस्कृति राष्ट्रवाद के सानिध्य में ही भारतीय राष्ट्रवाद विकसित हो सकता है.

  • स्थानीय गोयल धर्मशाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
  • मुख्य वक्ता ने लोकतंत्र के मानवीय मूल्यों से कराया अवगत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ‘वर्तमान परिवेश में भारतीय राष्ट्रवाद एवं युवा’ विषय पर व्याख्यान देते हुए मुख्य वक्ता भारतीय राजनीत के कुशल संगठनकर्ता चिंतक भा.के.एन. गोविंदाचार्य ने कहा कि प्राचीन भारतीय संस्कृति की परंपरा को आधुनिक तरीके से विश्व जगत की तुलनात्मक राजनीति एवं संस्कृति से परिचय कराया. स्थानीय गोयल धर्मशाला में आंदोलन संगठन के बैनरतले आयोजित कार्यशाला में उन्होंने आगे कहा कि नव सृजित चेतना का संदेश राष्ट्र एवं राष्ट्रीय परिकल्पना का आधार संस्कृति राष्ट्रवाद के सानिध्य में ही भारतीय राष्ट्रवाद विकसित हो सकता है. भारतीय समाज का आधार परिवार होता है और परिवार नैतिक मूल्यों के साथ-साथ आर्थिक प्रक्रियाओं की वजह से भी चलता है. 


जनसंख्या अनुपात एवं कार्यशील अनुपात का उन्होंने वर्णन करते हुए कहा कि जन्म दर एवं मृत्यु दर में गहरी समानता है. युवाओं की संख्या जनसंख्या एवं बेरोजगारी के माध्यम से तथा बूढ़े लोगांे की जनसंख्या स्थिर है. लोकतंत्र में राजनीति के मानवीय पक्षों का मूल्यांकन करते हुए कहा कि सता में आने के बाद सता बचाने की चुनौती पर ही कार्य होता है. नैतिकता भूलकर अनैतिकता को प्रश्रय दिया जाने लगा है. जनता को यह अधिकार मिलनी चाहिए कि जो जनप्रतिनिधि उसकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरे उसे वापस बुलाने का संविधान बनाना चाहिए. ईवीएम मशीन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि विश्व में ईवीएम बैन भारत में सता को बचाने के लिए ईवीएम को अपने तरीके से फिर इस्तेमाल क्यों? उन्होंने लोगों से अपील किया कि भ्रष्ट लोगों से बचने और ज्यादा से ज्यादा इस्तमाल करने की सलाह दी. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक राय, चंद्रभूषण ओझा, नंद कुमार तिवारी, शिवजी खेमका, अजय मिश्रा, संदीप ठाकुर, प्रेम मिश्रा, गिट्टू तिवारी, वैभव सिन्हा, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप दूबे, विकास राय, विशाल तिवारी सहित अनेक लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

















No comments