Buxar Top News: वीडियो: आसमान से बरसा पानी, जमीन पर लग गयी आग, मची अफरातफरी !
अचानक लगी आग से मेन रोड पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. किसी बड़ी घटना की सम्भावना से भयाक्रांत लोगों ने तुरंत ही बिजली कंपनी को सूचित किया.
- - नगर थानान्तर्गत मेन रोड में शार्ट-सर्किट से जल उठा ट्रांसफार्मर.
- - गुल हुई बिजली तो अस्त-व्यस्त हुई दिनचर्या.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: “टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई” ... ये फ़िल्मी गाना
फिल्मों में भावनाओं को ही प्रदर्शित करता है. व्यवहारिक जीवन में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला होगा. लेकिन शनिवार कि सुबह में एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने इस गाने के बोलो को सच साबित कर दिया. बक्सर के में रोड में
नेहरु नगर के पास आसमान से बरसी पानी की बूंदे सच में आग का कारण बन गयी.
दरअसल, शनिवार की सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी ने नगर के मेन रोड के पास
लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट- सर्किट करा दिया जिसके कारण निकली चिंगारियों ने
देखते ही देखते आग की लपटों का रूप ले लिया जिसकी चपेट में आकर ट्रांसफार्मर धू-धू
कर जलने लगा. अचानक लगी आग से में रोड पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. किसी बड़ी
घटना की सम्भावना से भयाक्रांत लोगों ने तुरंत ही बिजली कंपनी को सूचित किया जिसके
बाद इलाके की बिजली काट दी गयी.
बिजली कटने के कारण मेन रोड तथा नेहरु नगर के इलाकों में लोगों को पानी
की किल्लत हो रही है. सुबह से ही बिजली कट जाने के कारण हुई पानी की किल्लत से लोगों
की नित्य क्रिया प्रभावित हुई. सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल जाने तथा काम-काज में
जाने वाले लोगों को काफी परेशानियाँ सामने आयी.
देख समाचार आपकी याद आयी
ReplyDelete