Header Ads

Buxar Top News: आरक्षण की गलत नीतियों के विरोध में भारतीय जनतंत्र सनातन दल हुआ मुखर, मांगे नहीं माने जाने पर करेगा व्यापक जनान्दोलन !

मुसलमानों तथा सवर्णों के आरक्षण का प्रतिशत बढ़ा कर क्रमशः 15 तथा 40 प्रतिशत करे. उन्होंने कहा कि आरक्षण के नाम पर जरूरतमंदों को उनके हकसे वंचित किया जाता रहा है. जो कि अब स्वीकार्य नहीं होगा.
- बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी.
- कहा, सूबे में हैं झूठा सुशासन, व्याप्त है घूसखोरी, बढ़ा है अपराध. 


बक्सर टॉप न्यूज़, भारतीय जनतंत्र सनातन दल के द्वारा एक बैठक का आयोजन नगर के चरित्रवन स्थित कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वनाथ पाण्डेय ने बताया कि पार्टी आरक्षण के मुद्दे पर सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए सरकार से मांग करती है कि आरक्षण में मुसलमानों तथा सवर्णों के आरक्षण का प्रतिशत बढ़ा कर क्रमशः 15 तथा 40 प्रतिशत करे. उन्होंने कहा कि आरक्षण के नाम पर जरूरतमंदों को उनके हकसे वंचित किया जाता रहा है. जो कि अब स्वीकार्य नहीं होगा. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि सरकार अगर आरक्ष के सम्बन्ध में उनकी मांगों को नहीं मानती है तो एक बड़ा जनांदोलन खड़ा किया जाएगा.

दूसरी तरफ उन्होंने सूबे की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को हर तरफ सुशासन दिखाई दे रहा है जबकि हर सरकारी ऑफिस में घूसखोरी का आलम व्याप्त है. उन्होंने कहा कि हर जगह घूसखोरों ने अपना कमीशन फिक्स किया हुआ है. जिसके बिना कोइ कार्य संभव नहीं है. वहीँ अपराधियों का मनोबन भी नितीश कुमार की अगुआई में बनी सरकार में बढ़ा हुआ है. आये हीं हो रही घटनाएं इस बात का प्रमाण है.










No comments