Header Ads

Buxar Top News: क्रिकेट के मैदान पर चौके- छक्के, तथा विकास मेले के साथ शुरु हुआ बिहार दिवस, पेंट माय सिटी कार्यक्रम के द्वारा दिए गए स्वच्छता के सन्देश, शुरु हुई सुरमई शाम !

जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडलाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक द्वारा स्कूल के द्वारा बच्चों तथा आम लोगों के साथ पेंट माय सिटी कार्यक्रम के तहत स्थानीय एमपी हाई स्कूल की दीवारों पर सुन्दर चित्र बनाते हुए स्वच्छता के सन्देश दिए गए.


  • -    विकास मेले में लगाए गए कई स्टाल, किसानों को समझाई गयी जैविक खेती की महत्ता.
  • -    किला मैदान में सदर विधायक ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को बिहार दिवस के अवसर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत 7 बजे से 10 बजे तक प्रशासन एकादश तथा नागरिक एकादश के बीच खेले गए क्रिकेट मैच से की गयी. इस दौरान जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा तथा आरक्षी समेत जिले के कई आलाधिकारियों के साथ आम लोग चौके-छक्के लगाते देखे गए. जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से आम जनमानस के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया गया. 


तत्पश्चात दिन में ग्यारह बजे किला मैदान में एकदिवसीय मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा खासकर कृषि विभाग द्वारा यंत्रों तथा खाद-बीज के स्टाल लगाए गए थे. जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि मेले में किसानों ने जैविक खेती की महत्ता को दर्शाते हुए इस प्रकार की खेती से उत्पादित फलों तथा सब्जियों को प्रदर्शन के लिए रखा है जिनमें चौसा के रहने वाले घनश्याम दूबे प्रमुख हैं जिन्होंने बिना रासायनिक खादों के प्रयोग के आठ फीट लम्बा केले का घवद उपजाया है.


इस दौरान रेडक्रॉस द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में डीएम ओएसडी पुष्कर कुमार ने रक्तदान क्र एक नई परम्परा की शुरुआत की. रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि आज के शिविर में लोगों द्वारा किए गए रक्तदान के बदौलत 12 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया.  
इस कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडलाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक द्वारा स्कूल के द्वारा बच्चों तथा आम लोगों के साथ पेंट माय सिटी कार्यक्रम के तहत स्थानीय एमपी हाई स्कूल की दीवारों पर सुन्दर चित्र बनाते हुए स्वच्छता के सन्देश दिए गए. इस दौरान स्वच्छता के लिए लोगों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. जिलाधिकारी ने वहीँ से जिले का भ्रमण कर स्वच्छता का सन्देश देने के लिए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया.


दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच नगर भवन में बिहार के गौरव के संबंध में तथा बच्चों के ज्ञान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का किया गया. बिहार दिवस का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया. जिसमें बॉलीवुड के मशहूर गायक अल्ताफ रजा एवं गायिका रुपम राम्या के साथ विभिन्न डांस ग्रुप मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी ने किया. कार्यक्रम में मौजूद कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों को झुमा रहे हैं.















No comments